ETV Bharat / state

गाजीपुर विधायक के गनर ने आठवें दिन मेदांता में तोड़ा दम

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:03 PM IST

गाजीपुर विधायक के गनर की मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया. 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर जंक्शन पर बदमाश ने गनर राकेश चौधरी पर चाकुओं से हमलाकर कार्बाइन लूट लिया था.

etv bharat
गाजीपुर विधायक के गनर की मौत

सुलतानपुर: गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधायक सुहैब अंसारी (MLA Suhaib Ansari) के गनर राकेश चौधरी जिंदगी की जंग हार गए. आठवें दिन बुधवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वहीं, सिपाही राकेश के निधन की पुष्टि एसओ जीआरपी प्रशांत सिंह ने की है.

जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर जंक्शन पर बदमाश ने गनर राकेश चौधरी पर चाकुओं से हमलाकर कार्बाइन लूट लिया था. मामले की जानकारी लगते ही जीआरपी और आरपीएफ ने दिव्यांग कोच से सिपाही को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था. वहां पर विधायक ने बेहतर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आठ दिनों तक लगातार राकेश का इलाज चलता रहा. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया. होश में नहीं आने के कारण उनका बयान भी नहीं हो सका.

बता दें कि, पूरे मामले में जीआरपी सुलतानपुर के साथ, पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम कार्बाइन बरामद करने के साथ-साथ हमलावर बदमाश को गिरफ्तार करने की चुनौती बनी हुई है. अभी तक इस मामले में टीम के हाथ खाली है. एक बदमाश का स्केच तक जारी हुआ. लेकिन उसका लाभ भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप

सुलतानपुर: गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधायक सुहैब अंसारी (MLA Suhaib Ansari) के गनर राकेश चौधरी जिंदगी की जंग हार गए. आठवें दिन बुधवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वहीं, सिपाही राकेश के निधन की पुष्टि एसओ जीआरपी प्रशांत सिंह ने की है.

जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर जंक्शन पर बदमाश ने गनर राकेश चौधरी पर चाकुओं से हमलाकर कार्बाइन लूट लिया था. मामले की जानकारी लगते ही जीआरपी और आरपीएफ ने दिव्यांग कोच से सिपाही को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था. वहां पर विधायक ने बेहतर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आठ दिनों तक लगातार राकेश का इलाज चलता रहा. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया. होश में नहीं आने के कारण उनका बयान भी नहीं हो सका.

बता दें कि, पूरे मामले में जीआरपी सुलतानपुर के साथ, पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम कार्बाइन बरामद करने के साथ-साथ हमलावर बदमाश को गिरफ्तार करने की चुनौती बनी हुई है. अभी तक इस मामले में टीम के हाथ खाली है. एक बदमाश का स्केच तक जारी हुआ. लेकिन उसका लाभ भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में भी अजय मिश्रा की कंपनी को हटाने की तैयारी, लगे यह आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.