ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बेटी का शव देख बिफरे पिता, कहा- खाकी की शह पर जलाया गया - सुलतानपुर में अपराध

यूपी के सुलतानपुर जिले में जमीन की रंजिश में सोमवार को कुछ लोगों द्वारा एक लड़की के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जला दिया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार को लड़की की मौत हो गई. इस घटना के पीछे दो साल पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मामले में मृतका के पिता ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

मृतका के माता-पिता.
मृतका के माता-पिता.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:37 PM IST

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा गांव में बीते सोमवार को जमीन विवाद की रंजिश में श्रद्धा नाम की युवती को केरोसिन छिड़ककर जला दिया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आज मृतक युवती का शव घर आने पर कोहराम मच गया. पेरोल पर जेल से बाहर आए युवती के पिता ने घटना के पीछे पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस के दबाव पर मामले में तहरीर बदली गई. मेरे साथ खाकी ने पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्रवाई की है.

सोमवार को हुई थी घटना
मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा सरगांव का है. गांव में प्रदीप सिंह की 18 वर्षीय बेटी श्रद्धा सिंह घर के सामने पानी भर रही थी. इसी बीच मौके पर पहुंचकर गांव के कुछ लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद केरोसिन डालकर श्रद्धा को आग के हवाले कर दिया था. आग लगने से लड़की चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रद्धा के घर वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पीड़ित लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार को श्रद्धा की मौत हो गई. आज मृतका का शव उसके पैतृक गांव तरणसा पहुंचा. गांव में शव आने के बाद कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में सुभाष, महंत और जयकरण के नाम सामने आए थे.

घटना के पीछे 2 साल पुरानी रंजिश
बता दें कि घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच रंजिश बताई जा रही है. लगभग 2 वर्ष पूर्व जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. मौके पर बाइक फूंक दी गई थी. इस घटना में पीड़िता के पिता प्रदीप सिंह समेत उनके रिश्तेदार जेल में निरुद्ध हैं. उसी समय से दोनों पक्षों के बीच तनातनी है. घटना की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं अब पेरोल पर जेल से बाहर आए मृतका के पिता प्रदीप सिंह ने बल्दीराय थाना पुलिस पर कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता प्रदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात किया है. विवेचना में पुलिस द्वारा जमकर खेल किया गया है. इसकी वजह से विपक्षियों का हौसला इतना बुलंद रहा कि उन्होंने मेरी बेटी के हाथ-पैर बांधकर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जमीनी विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी, जिसमें 11 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. उसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई कर रही है.
शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा गांव में बीते सोमवार को जमीन विवाद की रंजिश में श्रद्धा नाम की युवती को केरोसिन छिड़ककर जला दिया गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आज मृतक युवती का शव घर आने पर कोहराम मच गया. पेरोल पर जेल से बाहर आए युवती के पिता ने घटना के पीछे पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस के दबाव पर मामले में तहरीर बदली गई. मेरे साथ खाकी ने पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्रवाई की है.

सोमवार को हुई थी घटना
मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के तरणसा सरगांव का है. गांव में प्रदीप सिंह की 18 वर्षीय बेटी श्रद्धा सिंह घर के सामने पानी भर रही थी. इसी बीच मौके पर पहुंचकर गांव के कुछ लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद केरोसिन डालकर श्रद्धा को आग के हवाले कर दिया था. आग लगने से लड़की चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रद्धा के घर वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख पीड़ित लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार को श्रद्धा की मौत हो गई. आज मृतका का शव उसके पैतृक गांव तरणसा पहुंचा. गांव में शव आने के बाद कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में सुभाष, महंत और जयकरण के नाम सामने आए थे.

घटना के पीछे 2 साल पुरानी रंजिश
बता दें कि घटना के पीछे दोनों परिवारों के बीच रंजिश बताई जा रही है. लगभग 2 वर्ष पूर्व जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. मौके पर बाइक फूंक दी गई थी. इस घटना में पीड़िता के पिता प्रदीप सिंह समेत उनके रिश्तेदार जेल में निरुद्ध हैं. उसी समय से दोनों पक्षों के बीच तनातनी है. घटना की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं अब पेरोल पर जेल से बाहर आए मृतका के पिता प्रदीप सिंह ने बल्दीराय थाना पुलिस पर कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता प्रदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात किया है. विवेचना में पुलिस द्वारा जमकर खेल किया गया है. इसकी वजह से विपक्षियों का हौसला इतना बुलंद रहा कि उन्होंने मेरी बेटी के हाथ-पैर बांधकर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जमीनी विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी, जिसमें 11 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. उसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई कर रही है.
शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.