सुलतानपुर: इस दीपावली पर स्वच्छ भारत मिशन से छोटे परिवारों को फिर से शौचालय का तोहफा दिया जाएगा. लोग खुले में शौच न जाएं, इसके लिए नया सर्वेक्षण कार्य शुरू कराया जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सर्वेक्षण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील आच्छादित होंगे. रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेखपाल, सेक्रेटरी व प्रधान की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- एटाः आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में बांटा गया प्लास्टिक के डिब्बों में खाना
दीपावली पर शौचालय का तोहफा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान 2011 में चला था. इस मिशन के सर्वेक्षण के दौरान बहुत से ऐसे परिवार छूट गए, जो वास्तविक रूप से स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय के पात्र थे. आज भी ऐसे परिवार खुले में शौच करने जा रहे हैं. इन लोगों को स्वच्छ भारत मिशन का अंग बनाने के लिए विकास विभाग ने फिर से सर्वेक्षण कराने की तैयारी की है. इसके तहत ग्राम पंचायत बार सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिसमें पंचायत राज विभाग सेक्रेटरी और प्रधान की अहम भूमिका होगी.
मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान 2011 में चला था, जो लोग छूट गए थे उन्हें एलओवी के अंतर्गत फिर से लिया गया. परिवार बढ़ने के साथ बहुत से लोग स्वच्छ भारत मिशन से बाहर हुए और बहुत लोग इसके लाभ से वंचित भी हुए. इसे देखते हुए फिर से सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया है. विस्थापित समेत अन्य लोगों को सूची में स्थान दिया जाएगा. मानक के तहत ही पात्रता का निर्धारण किया जाएगा, जो छूटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.