ETV Bharat / state

सुलतानपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग, छात्राओं में मची भगदड़ - कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग

सुलतानपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आग लग गई. जिससे छात्राओं में भगदड़ मच गई. आग में बिस्तर, भोजन की सामग्री सहित रेस्ट रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 9:08 PM IST

सुलतानपुर: बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रेस्ट रूम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग को देख छात्राओं में भगदड़ मच गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. वहीं, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
जिले के दुबेपुर ब्लॉक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शहर के सर्कस ग्राउंड के निकट संचालित है. बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर इस विद्यालय में लगभग 50 छात्राएं विभिन्न कक्षा की शिक्षा ग्रहण करती हैं. शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं के रेस्ट रूम में आग लग गई. कमरे से धुआं निकलता देख छात्राएं निकलकर बाहर की तरफ भागी. यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान परीक्षा चल रही थी. जिसकी वजह से कोई छात्रा आग की लपटों की चपेट में नहीं आई.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी इस दौरान लखनऊ की तरफ रवाना हो गई थी. कार्य दिवस होने के बावजूद वह शहरी क्षेत्र में उपस्थित नहीं थी. जिला अधिकारी जगजीत कौर के पहुंचने के बावजूद भी बीएसए के नहीं आने पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया था. डीएम के आने की सूचना पर स्टाफ की तरफ से बीएसए को सूचित किया गया. लगभग घंटे भर विलंब से वह भी कस्तूरबा गांधी के अग्निकांड स्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक दमकल वाहन ने आग पर काबू कर लिया था. रेस्ट रूम में बिस्तर, खाद्य सामग्री समेत अन्य सभी चीजें जलकर खाक हो गई है.

मौके पर पहुंचे लोग
मौके पर पहुंचे लोग
इस मामले में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है. अग्निकांड की वजह की तलाश की जा रही है. यदि किसी का दोष मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग

यह भी पढ़े: गोरखपुर में चलती कार बनी आग का गोला, देखिए Video

सुलतानपुर: बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रेस्ट रूम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग को देख छात्राओं में भगदड़ मच गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. वहीं, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
जिले के दुबेपुर ब्लॉक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शहर के सर्कस ग्राउंड के निकट संचालित है. बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर इस विद्यालय में लगभग 50 छात्राएं विभिन्न कक्षा की शिक्षा ग्रहण करती हैं. शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं के रेस्ट रूम में आग लग गई. कमरे से धुआं निकलता देख छात्राएं निकलकर बाहर की तरफ भागी. यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान परीक्षा चल रही थी. जिसकी वजह से कोई छात्रा आग की लपटों की चपेट में नहीं आई.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी इस दौरान लखनऊ की तरफ रवाना हो गई थी. कार्य दिवस होने के बावजूद वह शहरी क्षेत्र में उपस्थित नहीं थी. जिला अधिकारी जगजीत कौर के पहुंचने के बावजूद भी बीएसए के नहीं आने पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया था. डीएम के आने की सूचना पर स्टाफ की तरफ से बीएसए को सूचित किया गया. लगभग घंटे भर विलंब से वह भी कस्तूरबा गांधी के अग्निकांड स्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक दमकल वाहन ने आग पर काबू कर लिया था. रेस्ट रूम में बिस्तर, खाद्य सामग्री समेत अन्य सभी चीजें जलकर खाक हो गई है.

मौके पर पहुंचे लोग
मौके पर पहुंचे लोग
इस मामले में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है. अग्निकांड की वजह की तलाश की जा रही है. यदि किसी का दोष मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग

यह भी पढ़े: गोरखपुर में चलती कार बनी आग का गोला, देखिए Video

Last Updated : Mar 24, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.