सुल्तानपुर : संपत्ति हड़पने के लिए पाटीदारों ने मुकदमेबाजी के साथ ही सेक्स को भी हथियार की तरह इस्तेमाल किया. थाने में तैनात महिला पीआरडी की जवान जो प्रेमिका थी, का इस्तेमाल किया.
उससे कामवासना की पूर्ति के लिए पटिदार को जंगल में बुलाया और वहां लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना को दुर्घटना दर्शाने के लिए लाश सुल्तानपुर जुड़वा नहर में फेंक दी. पुलिस ने अब घटना का राज फास किया है. प्रेमिका और प्रेमी दोनो गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
यौवन का लिया सहारा
बल्दीराय थाना क्षेत्र के बड़ाडाड गांव निवासी भारत यादव का लाल बहादुर के साथ लंबे समय से मुकदमा चल रहा था. उसकी प्रेमिका रेखा देवी सुल्तानपुर की नगर कोतवाली, कूरेभार, बल्दीराय और हलियापुर थाने में पीआरडी के रूप में कई बार तैनात हो चुकी थी. बीते डेढ़ साल से रेखा देवी और भारत यादव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका सहारा भारत ने लिया.
प्रेमिका रेखा से फोन कराया और लाल बहादुर को जंगल में बुलाया. शारीरिक संपर्क का लालच देकर बाग में दोनों को वार्ता करने के लिए एकत्र किया गया. इसी बीच लाठी-डंडे और धारदार असलहे से उसकी हत्या कर दी गई. लंबे समय से मुकदमा चल रहा था. हत्या में आला कत्ल बांस, मोबाइल फोन, डिस्कवर मोटरसाइकिल, साइकिल, एक जोड़ी चप्पल और 1450 रुपये बरामद किए गए हैं.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉक्टर विपिन मिश्र ने बताया कि मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. लाल बहादुर पुत्र विवरण उम्र लगभग 45 वर्ष का शव सुल्तानपुर डबल नहर में बीते दिनों पाया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित हुई थी.
बताया जाता है कि भारत यादव का लाल बहादुर के साथ मुकदमा चल रहा था. भारत ने अपनी प्रेमिका पीआरडी जवान रेखा का सहारा लिया. शारीरिक संपर्क बनाने के लिए दोनों एक स्थान पर बैठे हुए थे जहां अचानक घात लगाकर हमला किया गया. इस दौरान लाल बहादुर की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी गई. आला कत्ल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.