सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण विकास अभिकरण के तत्वधान में शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में गुरुवार को बिजली विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया. आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित बिजली महोत्सव कार्यक्रम संबोधन में NTPC की महाप्रबंधक ने बिजली उपलब्धियों से नागरिकों को परिचित कराया. इस दौरान नाट्य कलाकारों ने रंगमंच के जरिए बिजली का संरक्षण करने और ऐसे घरों में बिजली पहुंचाने का आवाहन किया, जो अभी भी रोशनी और इलेक्ट्रिक फैन से दूर हैं.
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी की महाप्रबंधक वंदना चतुर्वेदी ने खपत के सापेक्ष दोगुना बिजली उत्पादन का दावा किया. उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट लगाने वाले लोगों को अलग-अलग चरणों में 90% भुगतान में सहूलियत बिजली विभाग की तरफ से दी जा रही है. वहीं, इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसडीओ प्रशांत गिरी, अधिशासी अभियंता एसके सिंह की मौजूदगी में महिला और पुरुषों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कादीपुर में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा भी शामिल हुए.
नाट्य मंचन करने वाली छात्रा पल्लवी ने बिजली नहीं होगी तो हमारा सारा काम रुक जाएगा. बड़े-बड़े अनुसंधान भी बिजली के जरिए हो रहे हैं. चिकित्सालय में ऑपरेशन और नहरों में पानी की व्यवस्था के लिए बिजली आवश्यक घटक है.
पढ़ेंः वाह डॉक्टर साहब ! एसी खराब है कहकर ओपीडी से निकल लिए, मरीज भटकते रहे
एनटीपीसी महाप्रबंधक वंदना चतुर्वेदी ने कहा कि बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के हित में समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. चाहे वह कनेक्शन से संबंधित हो, चाहे वह मीटर कार्य से संबंधित हो या बिजली बिल भुगतान से संबंधित हो. सोलर प्लांट लगाने वाले लोगों को उत्साहित और प्रेरित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30%, राज्य सरकार की तरफ से 30% अनुदान दिया जाता है, 30% ऋण भी बिजली विभाग की तरफ से प्रदान किया जाता है. जिससे अधिक से लो ऊर्जा के अन्य स्रोतों का भी लाभ उठा सकें. ग्रामीण अंचल में 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है और 100% घरों में बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की गई है.
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर की तरह बिजली कर्मचारी और अधिकारियों का भी सम्मान होना चाहिए. वह अपना जीवन दांव पर लगाकर हम लोगों को बिजली सुनिश्चित और बेहतर ढंग से मुहैया कराते हैं. चुनौतियों से जूझते हुए हमें समय पर बिजली देना और दिन हो या रात नौकरी के कोई समय निर्धारित न होना इनके सम्मान के लिए पात्रता जैसा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप