सुलतानपुर: जिला मुख्यालय की तहसील कादीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने सीएचसी में हंगामा काटा और स्टाफ रूम में तोड़फोड़ की. इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी पीटे गए. नाराज स्वास्थ्य कर्मचारी ओपीडी बंद कर हड़ताल पर चले गए.
सीएचसी में मंगलवार की रात महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ड्यूटी पर तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. नित्यानंद चौधरी और फार्मासिस्ट बीडी आर्य को कोतवाली में बैठा लिया है.
मरीज की मौत से हंगामा
- कादीपुर में महिला मरीज की मौत से इलाके में सन्नाटा छा गया.
- डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा.
- उग्र तीमारदारों ने अस्पताल स्टाफ की पिटाई भी की.
- सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम पहुंचे और मामले को शांत करवाया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: महिला जिला अस्पताल के सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम में बड़ा परिवर्तन
स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात कटसारी की सन्तोषा देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई. ड्यूटी पर मौजूद एडिशनल डिप्टी सीएमओ डॉ. नित्यानंद ने उनका इलाज किया और तबियत बिगड़ता देख जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए तीमारदार उग्र हो उठे और अस्पताल स्टाफ पर हमला बोल दिया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह और दूसरे अधिकारी भी पहुंचे.
- बीडी आर्य, फार्मासिस्ट, कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र