सुलतानपुर : 'योगी के नहीं रहने पर कौन बचाएगा हिंदुओं को' वाले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने करारा पलटवार किया है. सुल्तानपुर रथ यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि 40 से 50 साल योगी अभी रहेंगे और हिंदुओं का संरक्षण करेंगे. साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने राजनैतिक रूप से अलग सपा, बसपा और कांग्रेस को भीतर से एक बताया.
दरअसल, सुलतानपुर जिले के कादीपुर से शुरू हुई डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जन विश्वास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, विधायक देवमणि द्विवेदी, जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, सुशील त्रिपाठी समेत सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा लंभुआ तहसील मुख्यालय पहुंचने के बाद जनसभा में तब्दील हो गयी. भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों पर स्थानीय लोगों ने हाथ उठाकर अभिवादन, स्वागत किया और नारेबाजी की. पौराणिक धोपाप धाम पहुंचकर विधायक ने यात्रा का समापन किया. शहर के तिकोनिया पार्क में रथ यात्रा का स्वागत करने को शहरवासी जैसे उमड़ से पड़े हों. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. बज्र वाहन और सैकड़ों वाहनों का काफिला देखा गया.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही
इसके साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया. कहा- भाईजान ने कहा था योगी बाबा मठ चले जाएंगे तो हिंदुओं को कौन बचाएगा. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा- योगी बाबा 40 से 50 साल तक रहने वाले हैं. दिनेश शर्मा ने कहा- राम मंदिर निर्माण का उपहास उड़ाने वाले लोग, अगड़ा-पिछड़ा जाति धर्म और क्षेत्र के आधार पर आप को बांटने का काम कर रहे हैं. इनसे आप लोगों को शतर्क रहना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप