रायबरेली: शराब पिलाने की शर्त को पूरा न करने पर दोस्त ने ही युवक की पीठ पर चाकू से वार उसे घायल कर दिया. घायल अवस्था में युवक को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पूरे मामले मे पीड़ित पक्ष ने पुलिस आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मामला रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर गांव से जुड़ा है. जहां रहने वाले युवक तनुज पुत्र दयाराम उम्र 15 वर्ष को गांव में ही रहने वाले युवक शैलेश उर्फ गुड्डू ने पीठ पर चाकू से वार घायल कर दिया. घायल युवक के पिता दयानन्द ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके बेटे की गांव के ही रहने वाले युवक से पिछले तीन सालों से दोस्ती है. दोनों के बीच तीन दिन पहले बबनपुर गांव में चल रहे मेले में घूमने के दौरान शराब पिलाने की शर्त लगी थी.
इसे भी पढ़ें - दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार - मऊ में हत्या
इस शर्त को मेरे बेटे तनुज ने पूरा नहीं किया. गुरुवार शाम देवापुर गांव में स्थित बबलू चाय वाले की दुकान पर तनुज अपने चाचा के साथ बैठकर चाय पी रहा था. इस दौरान शैलेश उर्फ गुड्डू ने तनुज की पीठ पर पीछे से चाकू से वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तनुज मौके से फरार हो गया.
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रायबरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. घायल युवक का इलाज चल रहा है.
इस मामले में नसीराबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.