ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए सीताकुंड घाट पर किया गया दीपयज्ञ - सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीपदान का आयोजन सीताकुंड घाट पर किया गया. यह दीपयज्ञ सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

सीता कुंड घाट पर किया गया दीपदान
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:45 AM IST

सुलतानपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से सुल्तानपुर में भी तैयारियां चल रही हैं. सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में सवा लाख दीपों का दान सीता कुंड घाट पर किया गया है. यह सीताकुंड घाट वहीं है जहां राम पथ गमन के समय माता सीता ने स्नान किया था.

सीताकुंड घाट पर दीपदान का आयोजन.

इसे भी पढ़ें :-राम मंदिर निर्माण के लिए हुआ था दीप यज्ञ, अराजक तत्वों ने तोड़ा
दीपदान का आयोजन

  • राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीपयज्ञ का आयोजन किया गया.
  • सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट की यह एक पौराणिक महत्ता है.
  • इस घाट पर माता सीता के स्नान करने की वजह से यह संतों का स्थल माना जाता है.
  • अमेठी जिले के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मोनी महाराज का यज्ञ चल रहा है.
  • सोमवार की देर रात दीपयज्ञ शुरू हुआ और काफी रात तक चलता रहा.
  • अचानक भारी बारिश होने से कार्यक्रम स्थगित हो गया था.
  • इससे पूर्व तीन करोड़ 88 लाख दीपदान से संबंधित दीपयज्ञ आयोजित हो चुका है.
  • राम जन्मभूमि का संकल्प होने से तमाम बाधाओं के बावजूद भी हमलोग लगातार निरंतर प्रगति कर रहे हैं.

सुलतानपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से सुल्तानपुर में भी तैयारियां चल रही हैं. सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में सवा लाख दीपों का दान सीता कुंड घाट पर किया गया है. यह सीताकुंड घाट वहीं है जहां राम पथ गमन के समय माता सीता ने स्नान किया था.

सीताकुंड घाट पर दीपदान का आयोजन.

इसे भी पढ़ें :-राम मंदिर निर्माण के लिए हुआ था दीप यज्ञ, अराजक तत्वों ने तोड़ा
दीपदान का आयोजन

  • राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीपयज्ञ का आयोजन किया गया.
  • सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट की यह एक पौराणिक महत्ता है.
  • इस घाट पर माता सीता के स्नान करने की वजह से यह संतों का स्थल माना जाता है.
  • अमेठी जिले के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मोनी महाराज का यज्ञ चल रहा है.
  • सोमवार की देर रात दीपयज्ञ शुरू हुआ और काफी रात तक चलता रहा.
  • अचानक भारी बारिश होने से कार्यक्रम स्थगित हो गया था.
  • इससे पूर्व तीन करोड़ 88 लाख दीपदान से संबंधित दीपयज्ञ आयोजित हो चुका है.
  • राम जन्मभूमि का संकल्प होने से तमाम बाधाओं के बावजूद भी हमलोग लगातार निरंतर प्रगति कर रहे हैं.
Intro:एक्सक्लुसिव खबर
------------
शीर्षक : राम मंदिर निर्माण के लिए सीता कुंड घाट पर सवा लाख दीपदान।


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य सुल्तानपुर में भी तैयारियां चल रही हैं। सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज की अध्यक्षता में सवा लाख दीपों का दान सीता कुंड घाट पर हुआ। यह वही सीता कुंड घाट है। जहां राम पथ गमन के समय माता सीता ने स्नान किया था। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Body:वीओ : सुल्तानपुर के सीता कुंड घाट की पौराणिक महत्ता है। माता सीता के स्नान करने की वजह से यह संतों का पसंदीदा स्थल माना जाता है। यहां पर अमेठी जिले के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मोनी महाराज का यज्ञ चल रहा है । यज्ञ के चरण में सोमवार की देर रात दीप यज्ञ शुरू हुआ। जो काफी रात तक चलता रहा । दीप यज्ञ के पूर्व अचानक भारी बारिश होने से कार्यक्रम स्थगित हो गया था।



बाइट : राष्ट्र कल्याण और राम मंदिर निर्माण के लिए सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व मेरी तरफ से तीन करोड़ 88 लाख दीपदान से संबंधित दीप यज्ञ आयोजित हो चुका है। यह सवा लाख का दीप यज्ञ बारिश के कारण कुछ प्रभावित हुआ है। लेकिन जैसे राम जन्म भूमि का संकल्प हमारे बीच है। लेकिन तमाम बाधाओं के बावजूद हम लगातार निरंतर प्रगति कर रहे हैं। इसी तरह सवा लाख दीप यज्ञ भी तमाम बाधाओं के बावजूद पूरा होगा। राष्ट्र के उत्थान और राम मंदिर निर्माण के लिए यह दीप यज्ञ किया जा रहा है। धारा 370 के हटने की वजह से संतों में खुशी का माहौल है।


Conclusion:आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.