सुलतानपुर: जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में गन्ने के खेत में एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ. मृत वृद्ध महिला की पहचान सोम्मारी देवी पत्नी गया प्रसाद यादव निवासी दियरा बाजार, थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है.
दरअसल, चांदा कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में गुरुवार की सुबह रवि सिंह ने अपने गन्ने के खेत में एक वृद्ध महिला का शव देखा तो उन्होंने तुरंत डायल 112 की सहायता से पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डायल 112 की टीम और चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के साथ-साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर गैंगरेप कांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान मृत वृद्ध महिला की पहचान सोम्मारी देवी पत्नी गया प्रसाद यादव निवासी दियरा बाजार, थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है. महिला बीते 10 मार्च को अपने रिश्तेदार राम लवट यादव निवासी ग्राम परिगड़ा, थाना चांदा के यहां अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल होने आई थी और बीते 11 मार्च से लापता थी.
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.