ETV Bharat / state

सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड: सड़क पर उतरे वकील, आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का इनाम घोषित

सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने काफी आक्रोश है. बुधवार को अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द हत्याकांड के खुलासे की मांग की.

Advocate murdered in Sultanpur
Advocate murdered in Sultanpur
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:23 AM IST

सुलतानपुर में अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

सुलतानपुरः जिले में बीते दिनों एक अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या कर दी गई थी, जिससे जिले के अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देने की भी मांग की है. वहीं, घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज पर एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिराज अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही उसकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की मांग भी की है. जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिवक्ताओं के ज्ञापन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन अधिवक्ता भेजेंगे. पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले में ठोस कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि रविवार को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के नकराही चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद की हिस्ट्रीशीटर सिराज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान अधिवक्ता के भाई मुनव्वर को भी गोली लगी थी. उसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है. अधिवक्ताओं ने आजाद अहमद की पत्नी और उनके नवजात बच्चे को सुरक्षा, इलाज और समुचित देखभाल की व्यवस्था की मांग की और घटना का जल्द से जल्द खुलासे करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताकर कर किया दाह संस्कार, अब ऐसे हुआ खुलासा

सुलतानपुर में अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

सुलतानपुरः जिले में बीते दिनों एक अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या कर दी गई थी, जिससे जिले के अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देने की भी मांग की है. वहीं, घटना के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज पर एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सिराज अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही उसकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की मांग भी की है. जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिवक्ताओं के ज्ञापन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन अधिवक्ता भेजेंगे. पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले में ठोस कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि रविवार को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के नकराही चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद की हिस्ट्रीशीटर सिराज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान अधिवक्ता के भाई मुनव्वर को भी गोली लगी थी. उसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है. अधिवक्ताओं ने आजाद अहमद की पत्नी और उनके नवजात बच्चे को सुरक्षा, इलाज और समुचित देखभाल की व्यवस्था की मांग की और घटना का जल्द से जल्द खुलासे करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताकर कर किया दाह संस्कार, अब ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.