ETV Bharat / state

एक ऐसी गोशाला जहां कूलर में आराम फरमाती हैं गायें, बनी नजीर

उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर खुली गौशालाओं का बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ सुलतानपुर के जिला पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला अन्य के लिए नजीर बनी हुई है. यहां गायों के लिए कूलर और पंखे लगे हुए हैं.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:01 AM IST

एक गौशाला ऐसी जहां कूलर में आराम फरमाती गायें

सुलतानपुर: वैसे तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर खुली गौशालाओं का बुरा हाल है, कहीं चारे के अभाव में तो कहीं रखरखाव के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं. वहीं सुलतानपुर के जिला पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला अन्य के लिए नजीर बनी हुई है. जहां गायों के लिए कूलर और पंखे लगे हुए हैं. पानी के लिए नांद बनवाई गई है.भूसे के साथ यहां दाने और चोकर भी गायों को मिलते हैं.

एक गौशाला ऐसी जहां कूलर में आराम फरमाती गायें

इसे भी पढे़:- सरकारी गोशाला में फैला संक्रमण, 3 गोवंशों की मौत

गायें ले रही कुलर का आन्नद...

  • जिला मुख्यालय से सटे अमहट में गोलाबारी की गौशाला है.
  • इस गौशाला में लगभग 100 गाय पाली गई हैं.
  • जिसमें बूढ़ी गायों की संख्या अधिक है.
  • इनसे कोई लाभ नहीं, लेकिन फिर भी इनका बेहतरीन इंतजाम है.
  • जितना इंतजाम शायद गोपालक नहीं देते.
  • यहां कूलर लगे हुए हैं , पंखें चल रहें, कर्मचारी गोबर हटा रहे हैं और चारे भूसे का समुचित प्रबंध हैं.
  • यह अन्य गौशालाओं के लिए नजीर साबित हो रही है.

सुलतानपुर: वैसे तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर खुली गौशालाओं का बुरा हाल है, कहीं चारे के अभाव में तो कहीं रखरखाव के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं. वहीं सुलतानपुर के जिला पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला अन्य के लिए नजीर बनी हुई है. जहां गायों के लिए कूलर और पंखे लगे हुए हैं. पानी के लिए नांद बनवाई गई है.भूसे के साथ यहां दाने और चोकर भी गायों को मिलते हैं.

एक गौशाला ऐसी जहां कूलर में आराम फरमाती गायें

इसे भी पढे़:- सरकारी गोशाला में फैला संक्रमण, 3 गोवंशों की मौत

गायें ले रही कुलर का आन्नद...

  • जिला मुख्यालय से सटे अमहट में गोलाबारी की गौशाला है.
  • इस गौशाला में लगभग 100 गाय पाली गई हैं.
  • जिसमें बूढ़ी गायों की संख्या अधिक है.
  • इनसे कोई लाभ नहीं, लेकिन फिर भी इनका बेहतरीन इंतजाम है.
  • जितना इंतजाम शायद गोपालक नहीं देते.
  • यहां कूलर लगे हुए हैं , पंखें चल रहें, कर्मचारी गोबर हटा रहे हैं और चारे भूसे का समुचित प्रबंध हैं.
  • यह अन्य गौशालाओं के लिए नजीर साबित हो रही है.
Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
------
शीर्षक : एक गौशाला ऐसी जहां कूलर में आराम फरमाती गायें, बनी नजीर।


वैसे तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर खुली गौशालाओं का बुरा हाल है । कहीं चारे के अभाव में कहीं रखरखाव के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं। लेकिन सुल्तानपुर के जिला पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला अन्य के लिए नजीर बनी हुई है । जहां गायों के लिए कूलर और पंखे लगे हुए हैं । पानी के लिए नांद बनवाई गई है। भूसे के साथ यहां दाने और चोकर भी गायों को मिलते हैं।


Body:जिला मुख्यालय से सटे अमहट में गोलाबारी की गौशाला है। इस गौशाला में लगभग 100 गाय पाली गई हैं। जिसमें जर्जर और बूढ़ी गायों की संख्या अधिक है। इनसे कोई लाभ नहीं लेकिन फिर भी इनका बेहतरीन इंतजाम है। जितना इंतजाम शायद गोपालक नहीं देते । कूलर लगे हुए हैं , पंखा चल रहा है । कर्मचारी गोबर हटा रहे हैं और चारे भूसे का समुचित प्रबंध। यह अन्य गौशालाओं के लिए नजीर साबित हो रही है।


बाइट : अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय राज सिंह कहते हैं कि इस जिला पंचायत में कूलर और पंखों का समुचित प्रबंध किया गया है। यह अलग से प्रबंध है। शासन की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं रही। गौ माता पूजनीय है । इसलिए यह विशेष प्रबंध किया गया है।


Conclusion:वॉइस ओवर : यह गौशाला अन्य गौशालाओं के लिए नजीर है। जहां पर इंतजाम नहीं है । चारे और पानी के अभाव में गौवंश दम तोड़ रही हैं। स्वयंसेवी संगठनों और सरकारी कार्यों को इनसे प्रेरणा लेने का निर्देश जिलाधिकारी सी इंदुमती की तरफ से दिया गया है।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.