सुलतानपुर: वैसे तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर खुली गौशालाओं का बुरा हाल है, कहीं चारे के अभाव में तो कहीं रखरखाव के अभाव में गोवंश दम तोड़ रहे हैं. वहीं सुलतानपुर के जिला पंचायत द्वारा संचालित यह गौशाला अन्य के लिए नजीर बनी हुई है. जहां गायों के लिए कूलर और पंखे लगे हुए हैं. पानी के लिए नांद बनवाई गई है.भूसे के साथ यहां दाने और चोकर भी गायों को मिलते हैं.
इसे भी पढे़:- सरकारी गोशाला में फैला संक्रमण, 3 गोवंशों की मौत
गायें ले रही कुलर का आन्नद...
- जिला मुख्यालय से सटे अमहट में गोलाबारी की गौशाला है.
- इस गौशाला में लगभग 100 गाय पाली गई हैं.
- जिसमें बूढ़ी गायों की संख्या अधिक है.
- इनसे कोई लाभ नहीं, लेकिन फिर भी इनका बेहतरीन इंतजाम है.
- जितना इंतजाम शायद गोपालक नहीं देते.
- यहां कूलर लगे हुए हैं , पंखें चल रहें, कर्मचारी गोबर हटा रहे हैं और चारे भूसे का समुचित प्रबंध हैं.
- यह अन्य गौशालाओं के लिए नजीर साबित हो रही है.