ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया का भ्रष्टाचार का आरोप - sultanpur latest news

यूपी के सुलतानपुर में नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सभासदों ने एक करोड़ 17 लाख के भ्रष्टाचार से पीछा छुड़ाने के लिए रिपोर्ट एंटीजन पॉजिटिव कराने का आरोप चेयरमैन पर लगाया है.

सुलतानपुर में सभासदों ने चेयरमैन पर लगाए आरोप.
सुलतानपुर में सभासदों ने चेयरमैन पर लगाए आरोप.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:21 PM IST

सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सभासदों ने चेयरमैन पर एक करोड़ 17 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में सभासदों ने आरोप लगाया कि होम आइसोलेशन में होने के बावजूद चेयरमैन अपने आवास पर कर्मचारियों को बुलाकर सरकारी कार्य निपटा रही हैं. सभासदों ने चेयरमैन को L-1 हॉस्पिटल भेजे जाने की मांग उठाई.

दरअसल, नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका का कामकाज निपटा रही हैं. सभासदों ने इस मुद्दे को पुलिस अधीक्षक के सामने उठाया है और उन्हें L-1 हॉस्पिटल भेजे जाने की मांग की है. सभासदों का कहना है कि भ्रष्टाचार से बचने के लिए चेयरमैन बबीता जयसवाल हथकंडे अपना रही हैं. सभासदों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को चेयरमैन आवास बुलाया जाता है और उनसे सरकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर संबंधित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं. इसकी वजह से कर्मचारी भी डरे सहमे हुए हैं.

मामला नगर पालिका चेयरमैन के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. सभासदों का कहना है कि 29 सितंबर को चेयरमैन की पेशी प्रमुख सचिव के सामने भ्रष्टाचार के प्रकरण में थी, जिसमें इन पर एक करोड़ 17 लाख अनियमितता का आरोप है. उससे बचने के लिए यह कोविड-19 का सहारा ले रही हैं. अपना पक्ष रखने से बचने के लिए इन्होंने एंटीजन पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाई है. इसके बावजूद सरकारी काम निपटा रही हैं. इसी संदर्भ में हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने गए. इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है.

सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सभासदों ने चेयरमैन पर एक करोड़ 17 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में सभासदों ने आरोप लगाया कि होम आइसोलेशन में होने के बावजूद चेयरमैन अपने आवास पर कर्मचारियों को बुलाकर सरकारी कार्य निपटा रही हैं. सभासदों ने चेयरमैन को L-1 हॉस्पिटल भेजे जाने की मांग उठाई.

दरअसल, नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका का कामकाज निपटा रही हैं. सभासदों ने इस मुद्दे को पुलिस अधीक्षक के सामने उठाया है और उन्हें L-1 हॉस्पिटल भेजे जाने की मांग की है. सभासदों का कहना है कि भ्रष्टाचार से बचने के लिए चेयरमैन बबीता जयसवाल हथकंडे अपना रही हैं. सभासदों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को चेयरमैन आवास बुलाया जाता है और उनसे सरकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर संबंधित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं. इसकी वजह से कर्मचारी भी डरे सहमे हुए हैं.

मामला नगर पालिका चेयरमैन के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. सभासदों का कहना है कि 29 सितंबर को चेयरमैन की पेशी प्रमुख सचिव के सामने भ्रष्टाचार के प्रकरण में थी, जिसमें इन पर एक करोड़ 17 लाख अनियमितता का आरोप है. उससे बचने के लिए यह कोविड-19 का सहारा ले रही हैं. अपना पक्ष रखने से बचने के लिए इन्होंने एंटीजन पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाई है. इसके बावजूद सरकारी काम निपटा रही हैं. इसी संदर्भ में हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने गए. इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.