सुलतानपुर: जिले में कुछ दिन पहले सामने आए पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. शुगर मरीज होने की वजह से भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. इसे देखते हुए प्रशासन ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को लखनऊ भेज दिया.
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से सुलतानपुर आया था. संदिग्ध स्थिति और ग्रामीणों की सूचना पर उसे जिला मुख्यालय के फरीदीपुर क्वॉरेंटाइन स्थल पर रखा गया. यहां से उस व्यक्ति का सैंपल लखनऊ पीजीआई भेजा गया. पीजीआई से आई रिपोर्ट में 20 अप्रैल को व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव के रूप में पाया गया. यह सुलतानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज था.
इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन स्थल से L1 हॉस्पिटल कुड़वार भेजा गया, जहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है. भर्ती के दौरान व्यक्ति की हालत बिगड़ी और चिकित्सकों के परामर्श के बावजूद सुधार नहीं होने पर उसे लखनऊ भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत