सुलतानपुर: जिला एवं सत्र न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश पीके जयंत के परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गनर, न्यायिक कर्मचारी के पॉजिटिव होने पर न्यायालय में हड़कंप मच गया. न्यायालय बंद कर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एमपी एमएलए कोर्ट में ही जज पीके जयंत की टेस्ट कराई गई थी. जिसमें उनके कोरोना वायरस निगेटिव (Corona virus Negative) होने की पुष्टि हुई. जबकि परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई तो उनकी मां, पत्नी और 2 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा सुरक्षा में तैनात कर्मचारी और कोर्ट में तैनात उनके न्याय सहकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- UPSSSC: यूपी अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन आज से, जानिए कैसे मिलेगा मौका
2 दिन पूर्व कोर्ट की एक महिला कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके त्रिपाठी की तरफ से कोर्ट बंद कराते हुए सैनिटाइजेशन का निर्देश देने की हिदायत जिला जज को दी गई थी. जिसके बाद कोर्ट परिसर बंद कर दिया गया था.
डीके त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. न्यायाधीश की मां, उनकी पत्नी और दो बच्चों को आइसोलेट किया गया है. होम आइसोलेशन में शामिल परिवार के सभी सदस्यों पर निगाह रखी जा रही है. गनर और न्यायिक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य टीम इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण फिलहाल ठीक बता रही है. स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी रखी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप