सुलतानपुर: मुरादाबाद के आरक्षी ने सुलतानपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की सुबह घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की गई. हालांकि पुलिस अधिकारी मामले में बयान देने से गुरेज कर रहे हैं.
ट्रेनिंग के दौरान लगाई फांसी
- मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अमहट चौकी अंतर्गत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ा हुआ है.
- मुरादाबाद का नदीम पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहा था.
- शनिवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका पाया गया.
- सूचना पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हड़कंप मच गया और थाने में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार मौके पर पहुंचे.
- पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
- शव को मोर्चरी भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
मुरादाबाद के नदीम नाम के आरक्षी का शव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में फंदे से लटका पाया गया है. मथुरा से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-हिमांशु कुमार, एसपी