सुलतानपुर: बिजली बिल मूल्य बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरे. शुक्रवार की रात कांग्रेसियों ने केरोसिन नहीं मिलने पर चाइनीस लालटेन के जरिए प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लालटेन दिखाकर बिजली लाइनों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी. कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही.
- उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल में बड़ी बढ़ोतरी की गई है.
- इसके खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन छेड़ने का पूर्व में ऐलान किया था.
- इसी क्रम में शुक्रवार की रात कांग्रेसियों ने चाइनीस लालटेन जलाकर प्रदर्शन किया व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.
- वहीं लोगों का कहना है कि यह कतई उचित नहीं है.
- यह आम जनमानस पर बोझ है. पहले ही महंगाई के बोझ से दबा हुआ है.
बताया जा रहा है कि पहले कांग्रेसियों ने जमकर केरोसिन ढूंढाई की. केरोसिन का आवंटन कट जाने से उन्हें प्रदर्शन में समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद चाइनीस लालटेन के जरिए प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष विष्णु प्रकाश मिश्र, शकील अहमद, वरुण मिश्रा समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.