सुलतानपुर: शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवीपुर मोहल्ले में मकान मालिक और किराएदार के बीच झड़प हुई थी. सामान बाहर निकालने को लेकर विवाद और मारपीट की घटना में पुलिस ने मकान मालिक सभासद पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर दिया था. डकैती की धारा में रिमांड लेते हुए सभासद सज्जाद खान को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई थी. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर गुरुवार को पुतला दहन का प्रयास किया. इस दौरान चौक घंटाघर प्रभारी मुकेश कुमार की प्रदर्शनकारियों से तीखी नोकझोंक हुई.
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में 10 मिनट तक चली इस छीना-झपटी के बाद पुलिस ने पुतले को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर एसपी सुलतानपुर डॉ. विपिन मिश्र के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस प्रशासन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप मढ़ते हुए नारेबाजी की गई.
कांग्रेस नेता मानस तिवारी ने आरोप लगाया कि सभासद के खिलाफ गलत ढंग से डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. नगर कोतवाली पुलिस राह चलते लोगों का उत्पीड़न कर रही है. पुलिस की मनमानी के खिलाफ हम लोग को प्रर्दशन करने यहां आए हैं. सुलतानपुर की पुलिस बेलगाम हो गई है.
इसे भी पढे़ं- पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का लगा आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश