ETV Bharat / state

सुलतानपुर : संपूर्ण समाधान दिवस पर कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा - protest in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कांग्रेस किसान और मजदूरों की समस्या को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भी मांगा.

congress protest
सड़क पर उतरे कांग्रेसी
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 1:44 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:16 AM IST

सुलतानपुर: किसान और मजदूरों की समस्या को लेकर एक बार फिर कांग्रेसी सड़क पर उतर आए हैं. मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का घेराव करते हुए युवा नेताओं ने लिखना पढ़ना बंद करो का आह्वान किया और कांग्रेस के प्रदर्शन में सहयोग करो के नारे लगाए. इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई. साथ ही रोड पर रैली निकालकर मुआवजा भुगतान में पक्षपात दूर करते हुए पीड़ितों को सहयोग दिलाने की मांग की गई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह सलूजा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी मंगलवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. शहर के सब्जी मंडी रोड से होते हुए नगर कोतवाली के सामने से संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे, जहां सदर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों का नारा लिखना पढ़ना बंद करो चर्चा का विषय बना रहा है.

सड़क पर उतरे कांग्रेसी

कांग्रेस नेता रोहित पाठक ने हल्ला बोल का नारा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लिखना पढ़ना बंद करो, कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हो. कांग्रेसियों ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान कराने का आह्वान किया. ओलावृष्टि के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से क्षतिपूर्ति की भी मांग की.

कांग्रेसियों के सड़क पर बैठने पर संपूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई कर रहे एसडीएम सदर रामजीलाल और सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला बाहर निकल कर आए. इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द आश्वासन दिया और ज्ञापन लेकर उसकी प्रति शासन को भेजने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- इस बार अयोध्या में रामनवमी होगी खास, 500 साल बाद श्रद्धालु मनाएंगे राम जन्मोत्सव

सुलतानपुर: किसान और मजदूरों की समस्या को लेकर एक बार फिर कांग्रेसी सड़क पर उतर आए हैं. मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का घेराव करते हुए युवा नेताओं ने लिखना पढ़ना बंद करो का आह्वान किया और कांग्रेस के प्रदर्शन में सहयोग करो के नारे लगाए. इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई. साथ ही रोड पर रैली निकालकर मुआवजा भुगतान में पक्षपात दूर करते हुए पीड़ितों को सहयोग दिलाने की मांग की गई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह सलूजा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी मंगलवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. शहर के सब्जी मंडी रोड से होते हुए नगर कोतवाली के सामने से संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे, जहां सदर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों का नारा लिखना पढ़ना बंद करो चर्चा का विषय बना रहा है.

सड़क पर उतरे कांग्रेसी

कांग्रेस नेता रोहित पाठक ने हल्ला बोल का नारा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लिखना पढ़ना बंद करो, कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हो. कांग्रेसियों ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान कराने का आह्वान किया. ओलावृष्टि के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से क्षतिपूर्ति की भी मांग की.

कांग्रेसियों के सड़क पर बैठने पर संपूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई कर रहे एसडीएम सदर रामजीलाल और सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला बाहर निकल कर आए. इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द आश्वासन दिया और ज्ञापन लेकर उसकी प्रति शासन को भेजने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें- इस बार अयोध्या में रामनवमी होगी खास, 500 साल बाद श्रद्धालु मनाएंगे राम जन्मोत्सव

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.