सुलतानपुर: जिले की जयसिंहपुर तहसील में गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग ही कह रहे थे कि बालाकोट में मसूद अजहर मारा गया. जब मसूद अजहर पाकिस्तान के बाला कोट में भारतीय हमले में मारा गया था, तो वह दोबारा जिंदा कैसे हो गया.
हार्दिक पटेल ने कहा कि
- अब 23 तारीख के निर्णय पर निगाहें हैं.
- नौजवान और किसानों ने जो तय किया है कि फैसला क्या होगा वह सबके सामने आएगा.
- यह चुनाव रोजगार पाने के लिए , किसानों की फसल बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए है.
- उन्होंने कहा कि हम मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में भारत के खिलाफ भाजपा है.
- कांग्रेस की पहल और प्रयास से ही फ्रिज टीवी और तमाम संसाधन जनता के बीच हैं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.
- उन्होंने कहा कि आप लोग ही कह रहे थे कि बालाकोट में मसूद अजहर मारा गया. जब मसूद अजहर पाकिस्तान के बाला कोट में भारतीय हमले में मारा गया था, तो वह दोबारा जिंदा कैसे हो गया.