सुलतानपुर: नौकरी के लिए भटक रहे बेरोजगारों से फर्जी कंपनियां धोखाधड़ी करने से भी बाज नहीं आ रही हैं. जिले में एक से डेढ़ लाख रुपये कमाने का झांसा देकर एक फर्जी कंपनी ने बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये ठग लिए. ब्राइट फ्यूचर नाम की कंपनी ने फैजाबाद, वाराणसी, लखनऊ और सुलतानपुर के बड़ी संख्या में बेरोजगारों को अपना निशाना बनाया. पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
कंपनी ने प्रति व्यक्ति पहले 8 हजार रुपये जमा कराया और फिर उनको एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने कमाने का लालच दिया. लोग इस फर्जी कंपनी के झांसे में आ गए और बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों ने 8 हजार रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया.
मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अमहट काशीराम आवासीय परिसर से जुड़ा हुआ है. यहां बड़े पैमाने पर ऐसे परिवार रहते हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं. शिक्षा का स्तर भी काफी नीचे है. इस वजह से जागरूकता की कमी देखी जाती है. ब्राइट फ्यूचर कंपनी ने इन्हीं भोले-भाले बेरोजगारों को निशाना बनाया. यहीं से रैकेट का संचालन किया और करोड़ों रुपये ठगकर चंपत हो गई है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
ब्राइट फ्यूचर कंपनी की तरफ से ₹8000 की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छात्रों से ठगी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण