सुलतानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित हर्ष महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, मेनका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ पहुंचे. यहां सीएम योगी ने जिले में 291 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने मेडिकल कॉलेज, बीसी सखी, गौशाला समेत 39 परियोजना को हरी झंडी दिखाई.
परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनता को संबोधति करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने परिवार के लिए देश को दांव पर लगा दिया. 2009 की याद ताजा करते हुए सीएम ने कहा कि एक वह दिन भी था, जब कांग्रेस हर दिन नया घोटाला करती थी.
सीएम योगी ने कहा कि सुलतानपुर की जनता को 107 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है. चार गुना यहां के किसानों को मुआवजा दिया गया है. विकास के क्षेत्र में सुलतानपुर आगे जा रहा है. 2017 के पहले की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली, दीपावली, विजयदशमी, दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार पर कर्फ्यू लगते थे. दंगाई उत्पात मचाते थे और सत्ता मौन रहती थी. दिल्ली में कांग्रेस और यूपी में समाजवादी पार्टी परिवार के विकास तक ही सीमित रही. लेकिन हमारी सरकार ने अतिक्रमणकारियों को खुली चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्जा किया तो हमारा बुलडोजर तैयार है. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार अभी भी जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी सरकार में लड़कियां पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित : स्वतंत्र देव सिंह
सीएम ने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र में भी यदि भाजपा विधायक होता तो यहां की तस्वीर बदली होती. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है. इसी के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों का उपहार भी मिलेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन समेत इमरजेंसी लैंडिंग की जा सकेगी. बिजनेस कोरिडोर का फायदा यहां के लोगों को सीधा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि हमारा विधायक आपकी योजनाओं को सदन में रखता है. कई मंत्रालयों में पास कराने के लिए प्रयास करता है. दिल्ली उस मुद्दे को सदन में रखती है, तब उसका लाभ आप तक पहुंचता है.