ETV Bharat / state

यूपी के 15 जिलों में खुलेंगे नए वायरोलॉजी पैथोलॉजी, अब 4 घंटे में मिलेगी RT-PCR जांच की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में 15 जिले नई वायरोलॉजी पैथोलॉजी खोलने के लिए स्वीकृत हुए हैं. इसमें सुलतानपुर जिला भी शामिल है. कोरोना की RT-PCR की जांच अब सुलतानपुर में ही होगी.

वायरोलॉजी पैथोलॉजी (RT-PCR TEST) का शुभारंभ
वायरोलॉजी पैथोलॉजी (RT-PCR TEST) का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 5:03 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश में 15 जिले नई वायरोलॉजी पैथोलॉजी खोलने के लिए स्वीकृत हुए हैं. इनमें सुलतानपुर जिले को भी शामिल किया गया है. कोविड-19 से संबंधित RT-PCR की जांच अब जिले में ही की जा सकेगी. नमूना लखनऊ या किसी अन्य शहर भेजने की जरूरत नहीं होगी. जिसके चलते 24 घंटों के बजाय 4 घंटे में जांच रिपोर्ट मरीजों को मिल सकेगी.


सुलतानपुर जिला उत्तर प्रदेश के उन 59 जिलों में शामिल हो गया है, जहां पर कोविड-19 की RT-PCR जांच हो सकेगी. जिले में वायरोलॉजी पैथोलॉजी स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हरी झंडी दिखाने के साथ सुलतानपुर में इसका शुभारंभ भी कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से भेजे गए 10 नमूनों की जांच कर इसकी शुरुआत कर दी गई है.

गौरतलब है कि अब तक RT-PCR जांच के लिए बलगम का नमूना लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा जाता था. इसके अलावा बलरामपुर चिकित्सा संस्थान में भी इसकी जांच की जाती थी. इन अस्पतालों में आरटी-पीसीआर के भारी दबाव के चलते सुलतानपुर समेत 15 जिलों में इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में स्थापना की गई और रविवार से इसका शुभारंभ हो गया.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा- जिद है एक सूर्य उगाना है

सुलतानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन की नई बिल्डिंग में आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज इसका शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर में जांच होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. हम अपने जनपद में कोविड-19 मैनेजमेंट से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को संचालित कर सकेंगे. कहा कि अब मरीजों को कोरोनावायरस की जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश में 15 जिले नई वायरोलॉजी पैथोलॉजी खोलने के लिए स्वीकृत हुए हैं. इनमें सुलतानपुर जिले को भी शामिल किया गया है. कोविड-19 से संबंधित RT-PCR की जांच अब जिले में ही की जा सकेगी. नमूना लखनऊ या किसी अन्य शहर भेजने की जरूरत नहीं होगी. जिसके चलते 24 घंटों के बजाय 4 घंटे में जांच रिपोर्ट मरीजों को मिल सकेगी.


सुलतानपुर जिला उत्तर प्रदेश के उन 59 जिलों में शामिल हो गया है, जहां पर कोविड-19 की RT-PCR जांच हो सकेगी. जिले में वायरोलॉजी पैथोलॉजी स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हरी झंडी दिखाने के साथ सुलतानपुर में इसका शुभारंभ भी कर दिया गया है. वहीं लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से भेजे गए 10 नमूनों की जांच कर इसकी शुरुआत कर दी गई है.

गौरतलब है कि अब तक RT-PCR जांच के लिए बलगम का नमूना लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा जाता था. इसके अलावा बलरामपुर चिकित्सा संस्थान में भी इसकी जांच की जाती थी. इन अस्पतालों में आरटी-पीसीआर के भारी दबाव के चलते सुलतानपुर समेत 15 जिलों में इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में स्थापना की गई और रविवार से इसका शुभारंभ हो गया.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा- जिद है एक सूर्य उगाना है

सुलतानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन की नई बिल्डिंग में आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज इसका शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर में जांच होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. हम अपने जनपद में कोविड-19 मैनेजमेंट से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को संचालित कर सकेंगे. कहा कि अब मरीजों को कोरोनावायरस की जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.