लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम परिवर्तन चल रहा है. दिन में आसमान साफ होने के कारण तेज धूप खिल रही है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. वहीं रात के समय तापमान सामान्य के आसपास तथा कुछ जिलों में सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया.
पश्चिमी हवाओं की रफ्तार कम होने से दिन और रात दोनों के तापमानों में हल्की वृद्धि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है.
लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. सोमवार को पश्चिमी हवाओं की रफ्तार में कमी होने के कारण दिन व रात के तापमान में वृद्धि हुई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह और शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या लगातार पांचवें दिन रहा सबसे ठंडा: सोमवार को भी उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला सबसे ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिन तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. फरवरी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.