ETV Bharat / state

सुलतानपुर: खाकी-सफाई कर्मी आमने-सामने, स्वच्छता दूत बोले- हम काम भी करें और मार भी खाएं - स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक सफाई कर्मी की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पालिका में प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने कहा कि हम काम भी करें और मार भी खाएं, ऐसा नहीं हो सकता.

स्वच्छता कर्मी
नगर पालिका पर स्वच्छता कर्मी ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:20 PM IST

सुलतानपुर: शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर साफ-सफाई के लिए जा रहे स्वच्छता कर्मी की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिसके बाद सभी स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए और नगर पालिका में प्रदर्शन किया. स्वच्छता कर्मी ने कहा हम काम भी करें और मार भी खाएं, यह दोनों तो नहीं हो सकता.

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मचारी शाम की पाली का कार्य निपटा कर रात में बुधवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान शहर के डाकघर चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. बातचीत हो ही रही थी कि पास में खड़े सिपाही ने पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए. इन लोगों ने नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के सामने विरोध किया.

स्वच्छता कर्मी की पिटाई के बाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने नगर कोतवाल ओमवीर सिंह को पत्र जारी कर अभद्रता के मामले में जवाब तलब किया है.

हमारा सफाई कर्मचारी नरेंद्र यादव जोकि नगर पालिका का डंपर चलाता है. शाम की पाली में कूड़ा उठाने के बाद वह घर जा रहा था. इसी बीच डाक घर चौराहे पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया. वह एक पुलिसकर्मी से बात कर अपनी सफाई दे रहा था. इसी बीच दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे मार दिया, जबकि कोविड-19 का सफाई कर्मचारी का पास भी बना हुआ है.
मुहम्मद सईद, नगर पालिका, सुपरवाइजर

सुलतानपुर: शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर साफ-सफाई के लिए जा रहे स्वच्छता कर्मी की पुलिस ने पिटाई कर दी, जिसके बाद सभी स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए और नगर पालिका में प्रदर्शन किया. स्वच्छता कर्मी ने कहा हम काम भी करें और मार भी खाएं, यह दोनों तो नहीं हो सकता.

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मचारी शाम की पाली का कार्य निपटा कर रात में बुधवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान शहर के डाकघर चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. बातचीत हो ही रही थी कि पास में खड़े सिपाही ने पीटना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से स्वच्छता कर्मी आक्रामक हो गए. इन लोगों ने नगर पालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी के सामने विरोध किया.

स्वच्छता कर्मी की पिटाई के बाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने नगर कोतवाल ओमवीर सिंह को पत्र जारी कर अभद्रता के मामले में जवाब तलब किया है.

हमारा सफाई कर्मचारी नरेंद्र यादव जोकि नगर पालिका का डंपर चलाता है. शाम की पाली में कूड़ा उठाने के बाद वह घर जा रहा था. इसी बीच डाक घर चौराहे पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया. वह एक पुलिसकर्मी से बात कर अपनी सफाई दे रहा था. इसी बीच दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे मार दिया, जबकि कोविड-19 का सफाई कर्मचारी का पास भी बना हुआ है.
मुहम्मद सईद, नगर पालिका, सुपरवाइजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.