लखनऊ: महाकुंभ को लेकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित रखे जाएंगे. इस संबंध में सीएमओ ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत जनवरी से होगी. कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर शासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि बहुत से श्रद्धालु लखनऊ होकर महाकुंभ मेले में जाएंगे. किसी श्रद्धालु के अस्वस्थ होने पर उपचार मिल सके, इसको लेकर सरकारी अस्पतालों में पूरी तैयारी रहेगी. बलरामपुर अस्पताल, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्र, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित रहेंगे. आदेश एक-दो दिन में सभी अस्पतालों में पहुंच जाएगा.
उन्होंने कहा कि जनवरी से बेड आरक्षित किए जाएंगे. इसमें सामान्य के अलावा कुछ गंभीर मरीजों के लिए भी बेड आरक्षित किए जाएंगे. सीएचसी के भी चिकित्सकों को अलर्ट किया जाएगा. उधर, महाकुंभ मेले में केजीएमयू के विशेषज्ञ टीम के साथ मौजूद रहेंगे. ट्रॉमा सेंटर में भी विशेष वार्ड तैयार किया जा रहा है.
संस्थान प्रशासन के मुताबिक चिकित्सकों की सूची तैयार की जा रही है. इसमें वरिष्ठ संकाय सदस्य, रेजिडेंट एवं नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी. यह टीम केजीएमयू मुख्यालय के साथ ही इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज, बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित करेंगी.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : नेत्र शिविर का आयोजन, मुफ्त में मिलेगा चश्मा
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा- संभल और बुलंदशहर में कलेक्ट्रेट दफ्तर इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करें