सुलतानपुरः पूर्व सपा विधायक पर उनकी प्रेमिका ने मारपीट का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने थाने में पूर्व सपा विधायक समेत अन्य लोगों के खिलाफ अभद्रता और मारपीट की तहरीर दर्ज कराई है. पुलिस पूर्व सपा विधायक समेत कई अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पूर्व विधायक की पत्नी समेत 8 पर लगा मारपीट का आरोप-
- आरोप है कि अलीगंज बाजार के निकट पूर्व सपा विधायक के लोगों ने प्रेमिका के साथ मारपीट की.
- मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने अभद्रता भी की.
- घटना के बाद प्रेमिका ने कोतवाली थाना में पूर्व सपा विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धारा 342, 354, 323, 504, 506 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
शिवराज, एसपी ग्रामीण