सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. नगर पालिका चेयरमैन समेत 14 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट करने, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पशु स्थल पर अराजकता फैलाने के प्रकरण को जिला सत्र न्यायालय के पॉक्सो कोर्ट ने संज्ञान लिया था. जिसके आदेश पर यह वाद पंजीकृत किया गया है.
बता दें, जून 2021 में शहरी क्षेत्र के नया नगर मोहल्ले में नगर पालिका की जमीन को खाली कराने के लिए नगरपालिका की टीम गई थी. बताया जा रहा है आवारा जानवरों के शेल्टर होम कि यह बंजर जमीन नगरपालिका के स्वामित्व में थी. अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल उनके पति अजय जायसवाल समेत कई सभासद मौके पर पहुंचे. जेसीबी समेत अन्य उपकरणों की मदद से तोड़फोड़ कर जमीन खाली कराने का प्रयास किया गया. महिला संगीता शुक्ला का आरोप है कि यहां पर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल, उनके पति ने जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल सहित कई सभासदों के साथ तोड़फोड़ और अराजकता फैलाई. महिला डीएम एसपी समेत पुलिस से न्याय मांगती रही लेकिन कोई मदद नहीं मिली तब संगीता शुक्ला जिला सत्र न्यायालय की पास्को कोर्ट गई थी. जहां कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
महिला का कहना है कि अजय जायसवाल लालसा में लिप्त प्राणी है. 12 जून रात के समय वह हमारे पशु आश्रय स्थल पर गए. जहां मैंने लगभग 15 गाय, सांसद मेनका गांधी की तरफ से दिया गया गधा और 12 आवारा कुत्ते पाल रखे हैं. उनका भरण पोषण और संरक्षण करते हैं. यहां पर पालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल उनके पति जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल कई सभासदों के साथ गए और तोड़फोड़ और अराजकता फैलाई. डीएम एसपी समेत पुलिस से न्याय मांगती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें-जागेश्वर धाम में अभद्रता का मामला, आंवला से BJP सांसद पर FIR दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल उनके पति अजय जायसवाल समेत सभासद आत्मजीत सिंह, लखन जमादार, पवन सोनकर, दीपक गुप्ता, मनीष जयसवाल, मंगरू सभासद, ठेकेदार हिमांशु मिश्रा, अजय सिंह, संतोष मिश्रा, शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर पंजीकृत किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.