ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, एक की मौत - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक कार पलटने से एक की मौत हो गई. कार में छह लोग सवार थे.

Etv bharat
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, एक की मौत
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:26 PM IST

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर में बुधवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार एक इनोवा कार धनपतगंज क्षेत्र में KM 114 पर पलट गई. कार में सवार 6 लोग घायल हो गए. अमरोहा निवासी यात्री की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव के निकट KM 114/1 पर शाम करीब 4:30 बजे के आसपास इनोवा कार संख्या UP 23 W9927 काफी तेजी से आई और पलट गई. कार में छह लोग सवार थे. इनमें अमरोहा निवासी एक शख्स की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए. यूपीडा के अधिकारी राम चरण वर्मा ने बताया कि सभी को 108 एंबुलेंस व एपको कम्पनी की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.


तीन घायलों की पहचान हो गई है. प्रमोद पुत्र सतीश निवासी मुडोरा थाना कारडो जिला पानीपत, सतेंद्र पुत्र धरमवीर निवासी भावडी थाना अमरोहा जिला अमरोहा व लखनलाल उपाध्याय पुत्र खचहू उपाध्याय निवासी धुनपुरी थाना गजरौला जिला अमरोहा के रूप में शिनाख्त हुई है. वहीं, अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. लखनलाल गाड़ी चला रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर में बुधवार शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार एक इनोवा कार धनपतगंज क्षेत्र में KM 114 पर पलट गई. कार में सवार 6 लोग घायल हो गए. अमरोहा निवासी यात्री की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव के निकट KM 114/1 पर शाम करीब 4:30 बजे के आसपास इनोवा कार संख्या UP 23 W9927 काफी तेजी से आई और पलट गई. कार में छह लोग सवार थे. इनमें अमरोहा निवासी एक शख्स की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए. यूपीडा के अधिकारी राम चरण वर्मा ने बताया कि सभी को 108 एंबुलेंस व एपको कम्पनी की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.


तीन घायलों की पहचान हो गई है. प्रमोद पुत्र सतीश निवासी मुडोरा थाना कारडो जिला पानीपत, सतेंद्र पुत्र धरमवीर निवासी भावडी थाना अमरोहा जिला अमरोहा व लखनलाल उपाध्याय पुत्र खचहू उपाध्याय निवासी धुनपुरी थाना गजरौला जिला अमरोहा के रूप में शिनाख्त हुई है. वहीं, अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. लखनलाल गाड़ी चला रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.