ETV Bharat / state

प्रेमिका के माता पिता को जलाकर मारने वाला सिरफिरा प्रेमी गिरफ्तार - प्रेमिका के माता पिता की हत्या

सुलतानपुर में दो साल पहले प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डालने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

ETV BHARAT
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:30 PM IST

सुलतानपुर: प्रेमिका के माता-पिता की जलाकर हत्या करने वाले सिरफिरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी प्रेमी के ऊपर डीआईजी की तरफ से 25000 का इनाम था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने पुलिस टीम को अतिरिक्त दस हजार देने की घोषणा की है.

पूरा प्रकरण सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदासपुर निवासी मनीराम और सुखता की बेटी से शातिर बदमाश विक्की उर्फ राकेश सिंह एकतरफा प्यार करता था. 31 जनवरी 2019 को विक्की ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डाला था. इसी आरोप में विक्की जेल में सजा काट रहा था. बिहार राज्य के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरिआनसोन निवासी विक्की उर्फ राकेश को न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. जहां से विक्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

एसपी सोमेन वर्मा ने प्रथम दृष्टया अभिरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था और नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. नगर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की संयुक्त पुलिस टीम ने तफ्तीश में अपराधी विक्की को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से भूमिका निभाने में आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, नियाजी हुसैन, सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल अनुराग, संतोष, समरजीत , विकास, अभिषेक, शैलेश, श्यामसुंदर, शकील और अजय पटेल का भी नाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: प्यार-शादी और फिर संपत्ति...मां-बाप को मार घड़ियाली आंसू बहाता रहा बेटा


पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि प्रेमिका के माता पिता की हत्या(girlfriend parents murder) करने के इल्जाम में जेल में निरुद्ध था. यह अपराधी 1 सितंबर 2022 को जिला सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान यह फरार हो गया था. गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम की घोषणा की गई थी. मेरी तरफ से बेहतर कार्य करने वाली टीम को 10000 इनाम दिया जाएगा. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: बेटी ने की चाकू से गोदकर की मां-बाप की हत्या, गिरफ्तार

सुलतानपुर: प्रेमिका के माता-पिता की जलाकर हत्या करने वाले सिरफिरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी प्रेमी के ऊपर डीआईजी की तरफ से 25000 का इनाम था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने पुलिस टीम को अतिरिक्त दस हजार देने की घोषणा की है.

पूरा प्रकरण सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदासपुर निवासी मनीराम और सुखता की बेटी से शातिर बदमाश विक्की उर्फ राकेश सिंह एकतरफा प्यार करता था. 31 जनवरी 2019 को विक्की ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता को जलाकर मार डाला था. इसी आरोप में विक्की जेल में सजा काट रहा था. बिहार राज्य के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरिआनसोन निवासी विक्की उर्फ राकेश को न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. जहां से विक्की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

एसपी सोमेन वर्मा ने प्रथम दृष्टया अभिरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था और नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. नगर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की संयुक्त पुलिस टीम ने तफ्तीश में अपराधी विक्की को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से भूमिका निभाने में आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, नियाजी हुसैन, सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल अनुराग, संतोष, समरजीत , विकास, अभिषेक, शैलेश, श्यामसुंदर, शकील और अजय पटेल का भी नाम सामने आया है.

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: प्यार-शादी और फिर संपत्ति...मां-बाप को मार घड़ियाली आंसू बहाता रहा बेटा


पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि प्रेमिका के माता पिता की हत्या(girlfriend parents murder) करने के इल्जाम में जेल में निरुद्ध था. यह अपराधी 1 सितंबर 2022 को जिला सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान यह फरार हो गया था. गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम की घोषणा की गई थी. मेरी तरफ से बेहतर कार्य करने वाली टीम को 10000 इनाम दिया जाएगा. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय और अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: बेटी ने की चाकू से गोदकर की मां-बाप की हत्या, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.