सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने खुद को भी चाकू मार लिया. गंभीर हालत में प्रेमी को दोस्तपुर से जिला अस्पताल में भर्ती किराया गया है, जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
क्या है मामला
- दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर राय पट्टी में नवीन और सरिता के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था.
- सरिता की शादी कहीं और तय हो रही थी.
- प्रेमिका की शादी से आहत होकर प्रेमी नवीन ने इस घटना को अंजाम दिया.
- लड़की के घर वाले कहीं बाहर गए थे, उसी दौरान नवीन लड़की के घर गया.
- दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.
- लड़की की चीख सुनकर परिजन दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सरिता की मौत हो चुकी थी.
- इसके बाद प्रेमी नवीन ने खुद अपने सीने पर भी चाकू घोंप लिया, जिसके बाद से वह भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया.