सुलतानपुरः जिले के युवाओं ने गरीब, असहाय, बेघर, बेसहारा और अनजान लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का फैसला किया है. युवा को आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपिल भी की.
इसे भी पढ़े- जरूरतमन्दों के लिए 'मसीहा' बने सीतापुर के दीपक, 53 बार कर चुके हैं रक्तदान
जिले के 12 युवाओं ने रक्तदान किया और उनके रक्त को सुरक्षित किया गया है जो वास्तविक जरूरतमंद हैं. इन लोगों ने युवा पीढ़ी से रक्तदान कर जान बचाने का संकल्प दिलाया है और लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का आह्वान किया.
युवाओं ने कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है. यह अंधविश्वास है, गलत मान्यता है. इसे दूर करने की जरूरत है, जिसके लिए समाज को आगे आने की जरुरत है. रक्तदाता नीरज शर्मा कहते हैं कि रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. लोगों को रक्तदान के प्रति और जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं को रक्तदान के प्रति आगे आने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़े- देश का रक्षक बना प्राण रक्षक, ब्लड कैंसर पीड़ित मासूम के लिए किया रक्तदान
दीपक कुमार के मुताबिक रक्तदान कर बहुत ही पुण्य का काम है. सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. रेलवे हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट डॉ. केशव गुप्ता कहते हैं युवा आह्वान से रक्तदान को बढ़ाया जा सकता है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आमतौर पर तत्काल खून नहीं मिल पाता है. ऐसे में उसे समय पर रक्त मुहैया हो सके.