ETV Bharat / state

बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी, ब्लॉक प्रमुख पर आरोप - सुलतानपुर लेटेस्ट न्यूज

सुलतानपुर में बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. मंडल महामंत्री की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
बीजेपी मंडल महामंत्री
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:47 PM IST

सुलतानपुर: जिले के बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में मंडल महामंत्री समेत भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. भाजपा मंडल महामंत्री ने अपनी ही पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावां निवासी दिलीप सिंह भाजपा से बल्दीराय इकाई के मंडल महामंत्री हैं. बताया जा रहा है कि ब्लॉक मुख्यालय बल्दीराय पर 17 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में शामिल होने दिलीप सिंह भी पहुंचे थे. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह दिलीप सिंह को देखते ही आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी.

मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी मंडल महामंत्री दिलीप सिंह

बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति भी हैं. किसी काम के चलते ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार ने अपने आवास पर दिलीप सिंह को बुलाया था. उस दौरान दिलीप सिंह वहां नहीं पहुंचे. इससे नाराज ब्लॉक प्रमुख ने ने दिलीप सिंह को देखते ही गाली-गलौज के साथ धमकी देने लगे. इसकी शिकायत दिलीप सिंह ने पुलिस से की है.

यह भी पढ़ें- Agnipath protest : बिहार में फूंका ट्रक-बस, यूपी में बस में लगाई आग

मामले में ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह का कहना है कि दिलीप सिंह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. आरोप में कुछ भी सच्चाई नहीं है. उन्होने कहा कि वो दिलीप सिंह से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जिले के बीजेपी मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में मंडल महामंत्री समेत भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. भाजपा मंडल महामंत्री ने अपनी ही पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरावां निवासी दिलीप सिंह भाजपा से बल्दीराय इकाई के मंडल महामंत्री हैं. बताया जा रहा है कि ब्लॉक मुख्यालय बल्दीराय पर 17 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में शामिल होने दिलीप सिंह भी पहुंचे थे. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह दिलीप सिंह को देखते ही आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी.

मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी मंडल महामंत्री दिलीप सिंह

बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति भी हैं. किसी काम के चलते ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार ने अपने आवास पर दिलीप सिंह को बुलाया था. उस दौरान दिलीप सिंह वहां नहीं पहुंचे. इससे नाराज ब्लॉक प्रमुख ने ने दिलीप सिंह को देखते ही गाली-गलौज के साथ धमकी देने लगे. इसकी शिकायत दिलीप सिंह ने पुलिस से की है.

यह भी पढ़ें- Agnipath protest : बिहार में फूंका ट्रक-बस, यूपी में बस में लगाई आग

मामले में ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह का कहना है कि दिलीप सिंह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. आरोप में कुछ भी सच्चाई नहीं है. उन्होने कहा कि वो दिलीप सिंह से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.