सुलतानपुर : सुलतानपुर नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप भारतीय जनता पार्टी से प्रवीण अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं. रविवार को उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान जन समस्याओं के निस्तारण को पहली प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने अपना एजेंडा भी बताया.
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि जीत के बाद मैं जीरो टॉलरेंस पर काम करूंगा. इस दौरान उन्होंने आप और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस केंद्र समेत कई राज्यों में रही है. उसका मेनिफेस्टो ही सरकारी धन की लूट है. बता दें कि प्रवीण अग्रवाल बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष भी हैं. दो बार वह नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से सैयद रहमान मानू, आम आदमी पार्टी से डॉक्टर संदीप शुक्ला और कांग्रेस से वरुण मिश्रा भी चुनाव मैदान में हैं.
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि जल निगम की तरफ से बेहतर पेयजल आपूर्ति कराना, नाली-नालियों का मुकम्मल व्यवस्था करवाना हमारे एजेंडे में है. नाले के कचरे से खाद तैयार कराना भी हमारा एजेंडा है. पार्किंग शहर की सबसे बड़ी समस्या है. यहीं पर प्रमुख बाजार हैं, विकास भवन , पुलिस लाइन और जिला अस्पताल हैं. एमएलसी शैलेंद्र सिंह, विधायक विनोद सिंह और सांसद मेनका गांधी भी इस दिशा में प्रयासरत हैं. निर्माणाधीन मंडी स्थल के ऊपर शेड कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया जाएगा.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कचरा निस्तारण स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. कहा कि बीते 5 साल के दौरान नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं वहां नहीं था. नगर पालिका में जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में बीएसपी प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार