सुलतानपुर: कांग्रेस के मध्य प्रदेश के सबलगढ़ मुरैना के विधायक बैजनाथ कुशवाहा की अभद्र टिप्पणी पर स्थानीय भाजपाइयों ने जिले की नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है. यह मामला महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है.
- विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने एक विद्यालय में महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
- इस मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए.
- उन्होंने विधायक के प्रति थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले केशव मौर्य, केंद्रीय नेतृत्व जल्द निकालेगा हल
- भाजपा नेता शिवपाल सिंह का कहना है कि महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के चरित्र को पूरा देश जानता है.
- उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना नितांत आपत्तिजनक है.
वादी शिवपाल सिंह कुड़वार थाना क्षेत्र के स्थाई निवासी और कोतवाली नगर के अस्थाई निवासी हैं. इनके आवेदन पत्र जिसमें यह कहा गया कि महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है. इसके खिलाफ सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
- सतीश चंद्र शुक्ला, नगर क्षेत्राधिकारी