ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने खोली डेंगू नियंत्रण पर प्रशासन की पोल, ये बोले

बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने डेंगू नियंत्रण की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों की शिकायत सीएम योगी से करेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने झूठ का खाका प्रस्तुत किया है.

etv bharat
बीजेपी विधायक विनोद सिंह
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 6:47 PM IST

सुलतानपुर: बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने डेंगू नियंत्रण की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी. शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने लापरवाह अफसरों को दंडित करने के लिए सीएम योगी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने झूठ का खाका प्रस्तुत किया है.

पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह की तरफ से शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फेंस बुलाई गई थी. इसमें उन्होंने क्रम से सभी पत्रकारों से डेंगू के नियंत्रण पर चल रहे कार्य के बारे में जानकारी ली और वरिष्ठ नागरिकों से विचार विमर्श करते हुए उनका परामर्श लिया. इस दौरान जिला प्रशासन पर लोगों का काफी गुस्सा देखा गया. फॉगिंग न होने के मुद्दे पर भी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ लोगों ने शिकायत की.

बीजेपी विधायक विनोद सिंह प्रेस कॉन्फेंस


भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बताया कि डेंगू नियंत्रण का काम अब से 20 दिन पूरा हो जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ कल शाम को मैंने बैठक की है. जिसमें अगले तीन-चार दिन में फॉगिंग शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. जनपद में केवल 2 फॉगिंग मशीन है, एक मलेरिया विभाग में और दूसरी नगरपालिका में. मलेरिया विभाग की फॉगिंग मशीन अभी खुली नहीं है और नगरपालिका की खराब है.

ऐसे में मैंने दोनों फॉगिंग मशीन नगर कोतवाली में जमा करवा दी है. व्यवस्था के लिए लापरवाह अफसरों को दंडित कराया जाएगा. जब निजी कर्मचारी को फॉगिंग के लिए पकड़ा तो पता चला कि नगरपालिका में केमिकल ही नहीं है. इस लापरवाही में जिला मजिस्ट्रेट भी शामिल है क्योंकि उन्होंने मुझे सूचित किया कि फॉकिंग हो रही है. दूसरी जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दंडित कराया जाएगा. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में मिलकर बातचीत करेंगे.

यह भी पढे़ं: अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक, बोले हर हाल में करना होगा सदन का सम्मान नहीं तो सीएम योगी से होगी शिकायत

सुलतानपुर: बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने डेंगू नियंत्रण की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी. शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने लापरवाह अफसरों को दंडित करने के लिए सीएम योगी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने झूठ का खाका प्रस्तुत किया है.

पूर्व मंत्री एवं विधायक विनोद सिंह की तरफ से शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फेंस बुलाई गई थी. इसमें उन्होंने क्रम से सभी पत्रकारों से डेंगू के नियंत्रण पर चल रहे कार्य के बारे में जानकारी ली और वरिष्ठ नागरिकों से विचार विमर्श करते हुए उनका परामर्श लिया. इस दौरान जिला प्रशासन पर लोगों का काफी गुस्सा देखा गया. फॉगिंग न होने के मुद्दे पर भी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ लोगों ने शिकायत की.

बीजेपी विधायक विनोद सिंह प्रेस कॉन्फेंस


भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बताया कि डेंगू नियंत्रण का काम अब से 20 दिन पूरा हो जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ कल शाम को मैंने बैठक की है. जिसमें अगले तीन-चार दिन में फॉगिंग शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. जनपद में केवल 2 फॉगिंग मशीन है, एक मलेरिया विभाग में और दूसरी नगरपालिका में. मलेरिया विभाग की फॉगिंग मशीन अभी खुली नहीं है और नगरपालिका की खराब है.

ऐसे में मैंने दोनों फॉगिंग मशीन नगर कोतवाली में जमा करवा दी है. व्यवस्था के लिए लापरवाह अफसरों को दंडित कराया जाएगा. जब निजी कर्मचारी को फॉगिंग के लिए पकड़ा तो पता चला कि नगरपालिका में केमिकल ही नहीं है. इस लापरवाही में जिला मजिस्ट्रेट भी शामिल है क्योंकि उन्होंने मुझे सूचित किया कि फॉकिंग हो रही है. दूसरी जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को दंडित कराया जाएगा. हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बारे में मिलकर बातचीत करेंगे.

यह भी पढे़ं: अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक, बोले हर हाल में करना होगा सदन का सम्मान नहीं तो सीएम योगी से होगी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.