सुलतानपुर: जनपद में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार दी कि बाइक में आग लग गई और देखते देखते ही बाइक आग का गोला बन गई. इसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मौत हो गई. युवक वाराणसी न्यायालय में लिपिक के पद पर तैनात था.
ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी बाइक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव के निकट लखनऊ वाराणसी हाईवे पर सुल्तानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक फोरलेन पर आग का गोला बन गई. इससे बाइक सवार बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आग की चपेट में युवक का मोबाइल आ गया और बाइक धू-धू कर जलने लगी. आसपास के ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. बुरी तरह से झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से जो परिचय पत्र मिला है. उसके अनुसार युवक का नाम व पता रामाश्रय सिंह यादव पुत्र धीरज सिंह यादव निवासी शिवपुर वाराणसी और उम्र लगभग 28 वर्ष है. अशोक कुमार सिंह कोतवाल लंभुआ ने बताया कि मृतक वाराणसी जिला न्यायालय में लिपिक के पद पर तैनात था और अपनी बड़ी बहन से मिलने लखनऊ बाइक से जा रहा था. हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई है.
यह भी पढे़ं:ललितपुर में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, एक घायल
यह भी पढे़ं:नियमों को ताक पर रखकर बीजेपी नेता की बस भरती थी फर्राटे, यात्रियों की मौत पर उठ रहे सवाल