ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बैंक एजेंट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - murder in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बैंक एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वहीं हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बैंक एजेंट की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:40 PM IST

सुलतानपुर: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र स्थिति एक बैंक में निजी एजेंट के तौर पर काम करने वाले युवक को सरेआम बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. सोमवार शाम वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

विजय शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग
धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर चौराहे के पास से बैंक में निजी एजेंट के तौर पर काम करने वाले विजय शुक्ला जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस बीच लहूलुहान हालत में विजय शुक्ला को स्थानीय लोग और परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल ने ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है. यह भी बताया जा रहा है कि 8 साल पुराने विवाद को लेकर हत्या की गई. हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

बाइक पर सवार होकर आए थे हत्यारे
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय शुक्ला पान की दुकान पर पान खा रहे थे, इसी बीच तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए थे. दो लोगों ने युवक को गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद नहर की पटरी की तरफ भाग गए. वहीं इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक मनीष यादव का कहना है कि एक गोली सिर में लगी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है.

सुलतानपुर: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र स्थिति एक बैंक में निजी एजेंट के तौर पर काम करने वाले युवक को सरेआम बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. सोमवार शाम वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

विजय शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग
धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर चौराहे के पास से बैंक में निजी एजेंट के तौर पर काम करने वाले विजय शुक्ला जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस बीच लहूलुहान हालत में विजय शुक्ला को स्थानीय लोग और परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल ने ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है. यह भी बताया जा रहा है कि 8 साल पुराने विवाद को लेकर हत्या की गई. हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

बाइक पर सवार होकर आए थे हत्यारे
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय शुक्ला पान की दुकान पर पान खा रहे थे, इसी बीच तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए थे. दो लोगों ने युवक को गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद नहर की पटरी की तरफ भाग गए. वहीं इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक मनीष यादव का कहना है कि एक गोली सिर में लगी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.