ETV Bharat / state

कोतवाली में डकैती के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी - सुलतानपुर में 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

सुलतानपुर की कोतवाली में डकैती के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 7:20 AM IST

सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली में डकैती और पथराव के मामले में MP/MLA कोर्ट ने मंगलवार को BJP नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आरोपियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का नाम भी शामिल है.

दरअसल, कादीपुर क्षेत्र के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने 17 दिसम्बर 2002 को सड़क दुर्घटना में छात्रा पूनम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. आरोप है कि इस मामले में आक्रोशित पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और रामार्य पाठक समेत 14 लोगों ने कादीपुर कोतवाली में पहुंचकर बलवा, नारेबाजी, पथराव और डकैती की थी. कादीपुर के तत्कालीन कोतवाल शिवराज सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना कर कादीपुर के पूर्व सीओ विजय नारायण ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

मुकदमे में आरोपियों पर आरोप तय होने हैं. इस बीच अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों को मुकदमे से मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण न तो मुकदमे में चार्ज बन सका, न ही आरोपी अदालत में हाजिर हुए, न ही आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई हो सकी. इस कारण विशेष कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी.

सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली में डकैती और पथराव के मामले में MP/MLA कोर्ट ने मंगलवार को BJP नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आरोपियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का नाम भी शामिल है.

दरअसल, कादीपुर क्षेत्र के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने 17 दिसम्बर 2002 को सड़क दुर्घटना में छात्रा पूनम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. आरोप है कि इस मामले में आक्रोशित पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और रामार्य पाठक समेत 14 लोगों ने कादीपुर कोतवाली में पहुंचकर बलवा, नारेबाजी, पथराव और डकैती की थी. कादीपुर के तत्कालीन कोतवाल शिवराज सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना कर कादीपुर के पूर्व सीओ विजय नारायण ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

मुकदमे में आरोपियों पर आरोप तय होने हैं. इस बीच अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों को मुकदमे से मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण न तो मुकदमे में चार्ज बन सका, न ही आरोपी अदालत में हाजिर हुए, न ही आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई हो सकी. इस कारण विशेष कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी.

ये भी पढे़ंः डिग्री धारक ग्रेजुएट्स को मिलेगा नौ हजार रुपये का स्टाइपेंड, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले

ये भी पढे़ंः मलियाना नरसंहार मामला: प्रदेश सरकार ने आरोपियों को बरी करने के आदेश को दी चुनौती, 72 लोगों की हुई थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.