सुलतानपुर: गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम गुरूवार को सुलतानपुर सदर तहसील पहुंची. टीम ने तहसील गेट पर ही लेखपाल संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को घरौनी जारी करने के एवज में घूस मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है. घरौनी के नाम पर लेखपाल ने शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपयों की मांग की थी.
बता दें कि कोतवाली देहात के लोलेपुर गांव निवासी बहादुर अली को वरासत दर्ज कराना था. इसके लिए हल्का लेखपाल अशोक सिंह ने उससे 25 हजार रुपए की डिमांड की थी. उसने यह रकम दे पाने में असमर्थता जताई तो लेखपाल आज-कल में टालने लगा. जिसके बाद बहादुर अली ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की.
इस शिकायत पर गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम सीधे सुलतानपुर पहुंची. टीम के अधिकारियों ने लेखपाल को तहसील गेट पर बुलवाया और जैसे ही पीड़ित ने उसे पैसे दिए तत्काल एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि टीम लेखपाल अशोक को गिरफ्तार करके गोसाईगंज थाने लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था दारोगा, थाने से खींच कर ले गयी एंटी करप्शन टीम
बताया जा रहा है अशोक सिंह मूल रूप से लंभुआ थाना क्षेत्र के निवासी है और वो 1990 से लेखपाल के पद पर कार्य कर रहे हैं और सदर तहसील में तैनात हैं. सदर तहसीलदार विदुषी सिंह ने लेखपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. फिलहाल इस खबर के फैलते ही राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप