सुलतानपुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. यहां सवाल पूछने से नाराज महिला एएनएम ने युवक पर ईंट, जूते और लाठी से हमला किया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीटे गए युवक को भी जेल भेज दिया है.
-
भाजपा के शासनकाल में, उप्र के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए। अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए।… pic.twitter.com/zHwIQttgDT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा के शासनकाल में, उप्र के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए। अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए।… pic.twitter.com/zHwIQttgDT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2023भाजपा के शासनकाल में, उप्र के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए। अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए।… pic.twitter.com/zHwIQttgDT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2023
बता दें कि कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल में स्वास्थ्य उपकेंद्र बना हुआ है. 5 जुलाई को युवक ललित यादव निवासी सराय गोकुल वहां पहुंचा और केंद्र की बदहाली को कैमरे में कैद करने लगा. वो जानकारी के लिए स्टॉफ रूम में पहुंचा तो उसे बाहर निकालकर एएनएम ने उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में ये सब साफ नजर आ रहा है. कुछ समय बाद जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए एएनएम से थाने में तहरीर दिलायी.
एएनएम जनकलली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित अवैध असलहा लेकर केंद्र में घुस आया और बदतमीजी करने लगा. मना करने पर टेबल पर रखे वैक्सीन को फेंक दिया. आरोप है कि 10 हजार रुपये रंगदारी भी मांगी. यह भी आरोप है कि युवक महिलाओं से छेड़खानी करता है. वहीं, धमकी देते हुए ललित ने रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए. इस तहरीर के आधार पर कूरेभार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का ट्वीट आने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. आनन-फानन में युवक की तहरीर पर भी हमला करने वाली एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.
एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमला करने वाली एएनएम और युवक दोनों का केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.