ETV Bharat / state

जूते-चप्पल से पीटने पर ANM के खिलाफ मुकदमा, युवक को भेजा जेल

यूपी के सुलतानपुर जिले में रिपोर्टिंग करने गए एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एएनएम ने युवक की पिटाई कर दी थी और फिर युवक के खिलाफ शिकायत कर दी. वहीं, डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद एएनएम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

कूरेभार थाना क्षेत्र
कूरेभार थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:58 PM IST

सुलतानपुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. यहां सवाल पूछने से नाराज महिला एएनएम ने युवक पर ईंट, जूते और लाठी से हमला किया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीटे गए युवक को भी जेल भेज दिया है.

  • भाजपा के शासनकाल में, उप्र के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए। अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए।… pic.twitter.com/zHwIQttgDT

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल में स्वास्थ्य उपकेंद्र बना हुआ है. 5 जुलाई को युवक ललित यादव निवासी सराय गोकुल वहां पहुंचा और केंद्र की बदहाली को कैमरे में कैद करने लगा. वो जानकारी के लिए स्टॉफ रूम में पहुंचा तो उसे बाहर निकालकर एएनएम ने उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में ये सब साफ नजर आ रहा है. कुछ समय बाद जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए एएनएम से थाने में तहरीर दिलायी.

ि
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल हैंडल से ट्वीट किया.

एएनएम जनकलली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित अवैध असलहा लेकर केंद्र में घुस आया और बदतमीजी करने लगा. मना करने पर टेबल पर रखे वैक्सीन को फेंक दिया. आरोप है कि 10 हजार रुपये रंगदारी भी मांगी. यह भी आरोप है कि युवक महिलाओं से छेड़खानी करता है. वहीं, धमकी देते हुए ललित ने रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए. इस तहरीर के आधार पर कूरेभार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का ट्वीट आने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. आनन-फानन में युवक की तहरीर पर भी हमला करने वाली एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का ट्वीट

एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमला करने वाली एएनएम और युवक दोनों का केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

पढेंः Jyoti Maurya: सोशल मीडिया पर PCS अफसर का समर्थन शुरू, प्रतियोगी छात्र ने लिख डाली लंबी-चौड़ी पोस्ट

सुलतानपुरः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. यहां सवाल पूछने से नाराज महिला एएनएम ने युवक पर ईंट, जूते और लाठी से हमला किया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीटे गए युवक को भी जेल भेज दिया है.

  • भाजपा के शासनकाल में, उप्र के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए। अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उप्र की सच्चाई सबको पता चल जाए।… pic.twitter.com/zHwIQttgDT

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल में स्वास्थ्य उपकेंद्र बना हुआ है. 5 जुलाई को युवक ललित यादव निवासी सराय गोकुल वहां पहुंचा और केंद्र की बदहाली को कैमरे में कैद करने लगा. वो जानकारी के लिए स्टॉफ रूम में पहुंचा तो उसे बाहर निकालकर एएनएम ने उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में ये सब साफ नजर आ रहा है. कुछ समय बाद जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए एएनएम से थाने में तहरीर दिलायी.

ि
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल हैंडल से ट्वीट किया.

एएनएम जनकलली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित अवैध असलहा लेकर केंद्र में घुस आया और बदतमीजी करने लगा. मना करने पर टेबल पर रखे वैक्सीन को फेंक दिया. आरोप है कि 10 हजार रुपये रंगदारी भी मांगी. यह भी आरोप है कि युवक महिलाओं से छेड़खानी करता है. वहीं, धमकी देते हुए ललित ने रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए. इस तहरीर के आधार पर कूरेभार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का ट्वीट आने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. आनन-फानन में युवक की तहरीर पर भी हमला करने वाली एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का ट्वीट

एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमला करने वाली एएनएम और युवक दोनों का केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

पढेंः Jyoti Maurya: सोशल मीडिया पर PCS अफसर का समर्थन शुरू, प्रतियोगी छात्र ने लिख डाली लंबी-चौड़ी पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.