सुलतानपुर: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जनसभा को संबोधित करने सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दो कोहिनूर हैं. एक 12वीं के बाद इंटरमीडिएट में लैपटॉप दिला रहे हैं और दूसरे मई-जून के महीने में बर्फ जमा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को अल्पसंख्यकों के वोट का दलाल बताया. इस दौरान सपा प्रत्याशी अनूप संडा को रंगीला नाम दिया और कहा कि इनके ऊपर तीन तलाक जैसे कानून लागू नहीं होते.
असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को सुलतानपुर के खुर्शीद क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित किया. यहां मौजूद हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लिया. पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी पर कटाक्ष किया. इस दौरान उन्होंने सुलतानपुर विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी मिर्जा अकरम बेग के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अनमोल रतन अकबर बादशाह के पास थे या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास हैं. एक हैं जो मई जून के महीने में बर्फ जमा रहे हैं. दूसरे कहते हैं कि 12वीं के पास कर जो इंटरमीडिएट में जाएगा उसको लैपटॉप देंगे. आप ही सोचिए देश कहां जाएगा. दूसरे अखिलेश यादव को देख लीजिए, जिनको कानून पर भरोसा नहीं. मां और बहनों की इज्जत की परवाह नहीं और कहते हैं हमको वोट दीजिए. सपा प्रत्याशी अनूप संडा को रंगीला विधायक कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. मोदी जी तीन तलाक का कानून ले आए लेकिन अनूप रंगीला पर यह कानून लागू नहीं होता.
यह भी पढ़ें- देखिए ईटीवी भारत के स्मार्टफोन को देखकर अखिलेश यादव ने क्या कहा...
ओवैसी ने कहा कि मैं कमजोर लोगों को नेता बनाने आया हूं. चुनाव तक सब लोग मुसलमान और पिछड़ा वर्ग की बात करेंगे. उसके बाद पूछेंगे तक नहीं. समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी डरकर बैठने की बात कहते हैं. उनसे मुसलमानों का नाम तक नहीं लिया जाता है. मैं हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ने यहां आया हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप