ETV Bharat / state

किसान आंदोलन मीडिया में तेज है, कहीं कोई आंदोलन नहीं हो रहा : सूर्यप्रताप शाही - surya pratap shahi on kisan andolan

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि किसान आंदोलन केवल मीडिया में है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने किसानों के हित में काम किया है और केवल कुछ तथाकथित किसान खुद को

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 6:14 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान आंदोलन को फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित किसान ही खुद को आंदोलन की राह पर दिखा रहे हैं. बाराबंकी और सुलतानपुर के दौरे के दौरान मुझे तो कोई आंदोलन नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि बेहतर एमएसपी और किसान सम्मान निधि से किसानों का हौसला बढ़ रहा है.


जिला मुख्यालय पहुंचने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कृषि मंत्री यहां से सीधे अमहट स्थित मंडी स्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खरीद की शिथिल प्रक्रिया को लेकर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा को फटकार लगायी. मंडी निरीक्षक हीरालाल यादव समेत अन्य लोगों को धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों का पंजीयन कर जल्द ही अधिक से अधिक किसानों से धान खरीदने की हिदायत दी और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से 13 नवंबर से सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान, 4 दिन तक चलेगा अभ्यास

इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान आंदोलन सिर्फ मीडिया में हो रहा है. न ही सुलतानपुर में कोई किसान आंदोलन हो रहा है और न ही बाराबंकी में आते समय कहीं कोई आंदोलन नजर आया. उन्होंने कहा कि हमने एमएसपी बहुत अच्छे तरीके से करायी. किसानों की उपज बेहतर ढंग से खरीदी जा रही है. किसानों को उनका गन्ना भुगतान का मूल्य समय पर दिलाया जा रहा है. पूरे भारत के अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रत्येक 4 माह पर किसान सम्मान निधि संबंधित किसानों के खाते में भेजी जा रही है. इस तरीके से किसान आंदोलित हैं, यह कहना सही नहीं है. कुछ तथाकथित किसान खुद को आंदोलन की राह पर बता रहे हैं. सबको एक तराजू में तो नहीं तौला जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान आंदोलन को फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित किसान ही खुद को आंदोलन की राह पर दिखा रहे हैं. बाराबंकी और सुलतानपुर के दौरे के दौरान मुझे तो कोई आंदोलन नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि बेहतर एमएसपी और किसान सम्मान निधि से किसानों का हौसला बढ़ रहा है.


जिला मुख्यालय पहुंचने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कृषि मंत्री यहां से सीधे अमहट स्थित मंडी स्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खरीद की शिथिल प्रक्रिया को लेकर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा को फटकार लगायी. मंडी निरीक्षक हीरालाल यादव समेत अन्य लोगों को धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों का पंजीयन कर जल्द ही अधिक से अधिक किसानों से धान खरीदने की हिदायत दी और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से 13 नवंबर से सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान, 4 दिन तक चलेगा अभ्यास

इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान आंदोलन सिर्फ मीडिया में हो रहा है. न ही सुलतानपुर में कोई किसान आंदोलन हो रहा है और न ही बाराबंकी में आते समय कहीं कोई आंदोलन नजर आया. उन्होंने कहा कि हमने एमएसपी बहुत अच्छे तरीके से करायी. किसानों की उपज बेहतर ढंग से खरीदी जा रही है. किसानों को उनका गन्ना भुगतान का मूल्य समय पर दिलाया जा रहा है. पूरे भारत के अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रत्येक 4 माह पर किसान सम्मान निधि संबंधित किसानों के खाते में भेजी जा रही है. इस तरीके से किसान आंदोलित हैं, यह कहना सही नहीं है. कुछ तथाकथित किसान खुद को आंदोलन की राह पर बता रहे हैं. सबको एक तराजू में तो नहीं तौला जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.