ETV Bharat / state

सुलतानपुरः एडीजी पीयूष आनंद ने जिला कारागार का निरीक्षण किया

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 4:37 AM IST

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर एडीजी पीयूष आनंद को सुलतानपुर जिले का नोडल अफसर बनाया गया है. एडीजी पीयूष आनंद ने आलाधिकारियों के साथ जिला कारागार और नगर कोतवाली का निरीक्षण किया.

एडीजी पीयूष आनंद.

सुलतानपुरः मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर एडीजी पीयूष आनंद ने सुलतानपुर जिले का निरीक्षण करने पहुंचे. जिला कारागार और नगर कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद एडीजी ने कहा कि मैं सुलतानपुर देखने-सुनने आया हूं. यहां के लोगों से मिलने आया हूं.

जानकारी देते एडीजी पीयूष आनंद.

बता दें कि एडीजी पीयूष आनंद को सुलतानपुर जिले का नोडल अफसर बनाया गया है. एडीजी पीयूष आनंद ने अफसरों के साथ जिला कारागार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद जिला कारागार में बैंरकों की पड़ताल की.

उन्होंने जेल में भोजन की देख-रेख और उसकी व्यवस्था की हकीकत देखी. इसके बाद वे सीधे नगर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रावली, साफ-सफाई, भंडारगृह, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष समेत कई जगहों का निरीक्षण किया.

सुलतानपुरः मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर एडीजी पीयूष आनंद ने सुलतानपुर जिले का निरीक्षण करने पहुंचे. जिला कारागार और नगर कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद एडीजी ने कहा कि मैं सुलतानपुर देखने-सुनने आया हूं. यहां के लोगों से मिलने आया हूं.

जानकारी देते एडीजी पीयूष आनंद.

बता दें कि एडीजी पीयूष आनंद को सुलतानपुर जिले का नोडल अफसर बनाया गया है. एडीजी पीयूष आनंद ने अफसरों के साथ जिला कारागार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद जिला कारागार में बैंरकों की पड़ताल की.

उन्होंने जेल में भोजन की देख-रेख और उसकी व्यवस्था की हकीकत देखी. इसके बाद वे सीधे नगर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रावली, साफ-सफाई, भंडारगृह, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष समेत कई जगहों का निरीक्षण किया.

Intro:शीर्षक : एडीजी पीयूष आनंद बोले, मैं देखने सुनने आया हूं , बोलने नहीं।

----------
नोट : खबर से संबंधित एडीजी पीयूष आनंद की बाइट रैप से भेजी गई है।
--------------

एंकर : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर सुल्तानपुर का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी पीयूष आनंद ने कहा कि मैं सुल्तानपुर देखने सुनने आया हूं । यहां के लोगों से मिलने आया हूं। सिस्टम देखने आया हूं । जिला कारागार और नगर कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद यह बातें एडीजी ने कही।


Body:वीओ : एडीजी पीयूष आनंद को सुल्तानपुर जिले का नोडल अफसर बनाया गया है। इसके तहत में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर सुल्तानपुर आए। सीधे मंगलवार की सुबह वे अफसरों के साथ जिला कारागार पहुंचे। वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिला कारागार में बैंरकों की पड़ताल की। भोजन की देखरेख और उसकी व्यवस्था की हकीकत देखी। इसके बाद वे सीधे नगर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रावली ओं, साफ-सफाई , भंडारगृह, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष समेत अन्य पटेलों का निरीक्षण किया।


Conclusion:बाइट : माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों के अधिकारी जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं। सभी पुलिस के नोडल अफसरों को 22 व 23 में जिला देखने को कहा.गया हैं । विजिट देखने के लिए है । कल आप लोगों साथ मिलकर कैसे काम हो रहा है इसके बारे में जानकारी लेंगे। मुझे कोई निर्देश नहीं देना है। कोई चीज किसी को बताना नहीं है। जनता का फीडबैक लेना है। पुलिस क्या काम कर रही है । बेहतरी का कोई सुझाव हो तो वह लेना है । हमें सिर्फ देखने और सुनने के लिए कहा गया है। बोलने के लिए नहीं।


आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.