ETV Bharat / sports

ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार खेलेंगे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, फैंस ने की खास तैयारी - IND VS BAN 2ND TEST - IND VS BAN 2ND TEST

Green Park Kanpur Test : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट में कुलदीप यादव के हॉम ग्राउंड कानपुर में खेला जाएगा. इसके लिए फैंस ने तैयारियां शुरु कर दी है. पढें पूरी खबर...

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 2:01 PM IST

कानपुर : चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद से पूरी भारतीय टीम में गजब का जोश और उत्साह है. भारत बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर की ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर जो तैयारी अंतिम चरण में है.

जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आ रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी शामिल है. कुलदीप पहली बार अपने होम ग्राउंड में टेस्ट मैच खेल सकते हैं जिसको लेकर पूरे शहर मे उत्साह का माहौल है.

कुलदीप के दोस्तों की खास तैयारी
बता दें कि, जैसे ही कुलदीप के दोस्तों और उनके चाहने वालों को इस बात की जानकारी हुई कि उन्होंने इस मैच के लिए खास तैयारी करनी शुरू कर दी है. कुलदीप के फैंस का कहना है कि अगर उनको प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जाता है तो वह उनके लिए टैटू से लेकर स्टिकर के साथ उनकी हौंसला अफजाई करेंगे. अपने घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने पर फैंस कुलदीप को स्पेशल महसूस कराना का हर संभव प्रयास करेंगे.

कुलदीप यादव के टेस्ट आंकड़े
कुलदीप यादव के टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 विकेट लिए हैं जबकि बात की जाए वनडे और T20 की तो हाल ही में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रीन पार्क स्टेडियम की जो पीछे इसमें स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है ऐसे में इस मैच में कुलदीप की दावेदारी काफी ज्यादा प्रबल नजर आ रही है.

ऐसे में माना जा रहा है,कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप की गेंदबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान कर सकती है. बीसीसीआई के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिवकुमार के मुताबिक, ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2021 में 25 से 29 नवंबर के बीच खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का काफी ज्यादा बोलबाला देखने को मिला था.

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल,सरफराज खान, ऋषभ पंत विकेटकीपर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम:
नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान),शादमान इस्लाम, जाकिर हसन,मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, साकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें : BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने परखी दूसरे टेस्ट की तैयारियां, बोले-बारिश हुई तो एक घंटे में सुखा देंगे

कानपुर : चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद से पूरी भारतीय टीम में गजब का जोश और उत्साह है. भारत बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर की ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर जो तैयारी अंतिम चरण में है.

जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आ रही है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी शामिल है. कुलदीप पहली बार अपने होम ग्राउंड में टेस्ट मैच खेल सकते हैं जिसको लेकर पूरे शहर मे उत्साह का माहौल है.

कुलदीप के दोस्तों की खास तैयारी
बता दें कि, जैसे ही कुलदीप के दोस्तों और उनके चाहने वालों को इस बात की जानकारी हुई कि उन्होंने इस मैच के लिए खास तैयारी करनी शुरू कर दी है. कुलदीप के फैंस का कहना है कि अगर उनको प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जाता है तो वह उनके लिए टैटू से लेकर स्टिकर के साथ उनकी हौंसला अफजाई करेंगे. अपने घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने पर फैंस कुलदीप को स्पेशल महसूस कराना का हर संभव प्रयास करेंगे.

कुलदीप यादव के टेस्ट आंकड़े
कुलदीप यादव के टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 विकेट लिए हैं जबकि बात की जाए वनडे और T20 की तो हाल ही में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रीन पार्क स्टेडियम की जो पीछे इसमें स्पिन गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है ऐसे में इस मैच में कुलदीप की दावेदारी काफी ज्यादा प्रबल नजर आ रही है.

ऐसे में माना जा रहा है,कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप की गेंदबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान कर सकती है. बीसीसीआई के कंसल्टेंट क्यूरेटर शिवकुमार के मुताबिक, ग्रीन पार्क स्टेडियम में साल 2021 में 25 से 29 नवंबर के बीच खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का काफी ज्यादा बोलबाला देखने को मिला था.

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल,सरफराज खान, ऋषभ पंत विकेटकीपर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम:
नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान),शादमान इस्लाम, जाकिर हसन,मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, साकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें : BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने परखी दूसरे टेस्ट की तैयारियां, बोले-बारिश हुई तो एक घंटे में सुखा देंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.