सुलतानपुर: जनपद में जमीनों की निगरानी करने वाले लेखपालों पर भू-माफियाओं के हमराही बनने के आरोप लग रहे हैं. शहर के गोमती के तटीय इलाकों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया. इस पर अवैध इमारतें और ढांचे बनवा दिए. जिला प्रशासन को भनक लगने के बाद अधिकारी हरकत में आए. अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है. इसमें संलिप्त अधिकारियों और लेखपालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है.
गोमती के तटीय इलाकों पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा
- जनपद के गोमती नदी तट पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो गए हैं.
- आरोप है कि भू-माफियाओं ने स्थानीय लेखपालों से मिलकर अतिक्रमण कर लिया.
- अतिक्रमणकारियों ने बाउंड्रीवाल और इमारतें खड़ी कर ली हैं.
- जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी इंदुमती ने इसकी जांच करवाई.
- जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
- फिलहाल इस मामले में दो लेखपालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
- जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध निर्माण को तोड़ा भी जा रहा है.
लेखपाल के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है. कस्बा सुल्तानपुर में चकबंदी चल रही है, इसलिए एसओसी यानी बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को आरोप पत्र देने के निर्देश दिए गए हैं. तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, इंजीनियर विनयमित अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है. जिलाधिकारी स्तर से कार्रवाई की जा रही है .
-रामजीलाल, उप जिलाधिकारी