ETV Bharat / state

सुलतानपुर में कोरोना को लेकर युवक ने फैलाई अफवाह, गिरफ्तार

सुलतानपुर पुलिस ने कोरोना वायर के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. इस युवक पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर फर्जी पोस्ट वायरस करने का आरोप है.

etv bharat
अफवाह फैलाने वाला युवक.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 5:06 AM IST

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने और उसे लखनऊ रेफर किए जाने की अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार उसे भेज दिया गया है.

शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक.
बल्दीराय थाना क्षेत्र का मामलाबल्दीराय थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी शुभम तिवारी पुत्र विजय कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की, जिसमें महिला को बीमार स्थिति में दर्शाते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर करने की बात कही गई. यह दर्शाया गया कि कोरोना मरीज जिला अस्पताल में भर्ती की गई थी, जो कोरोना पॉजिटिव वायरस होने की बात कहते हुए लखनऊ भेजने का प्रकरण सामने आया है. इससे सुलतानपुर जिले में सनसनी फैल गई. शुक्रवार को वायरल हुई पोस्ट से लोग तरह-तरह की अफवाहों से हैरान-परेशान होने लगे. जिसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने आरोपी युवक शुभम तिवारी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.

एक फर्जी पोस्ट वायरल की गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि कोरोना का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस खबर से सनसनी की स्थिति पैदा हुई. जांच के दौरान ऐसा नहीं पाया गया, जिस पर बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सुलतानपुर पुलिस सख्ती से निपटेगी.
- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने और उसे लखनऊ रेफर किए जाने की अफवाह को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार उसे भेज दिया गया है.

शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक.
बल्दीराय थाना क्षेत्र का मामलाबल्दीराय थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी शुभम तिवारी पुत्र विजय कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की, जिसमें महिला को बीमार स्थिति में दर्शाते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर करने की बात कही गई. यह दर्शाया गया कि कोरोना मरीज जिला अस्पताल में भर्ती की गई थी, जो कोरोना पॉजिटिव वायरस होने की बात कहते हुए लखनऊ भेजने का प्रकरण सामने आया है. इससे सुलतानपुर जिले में सनसनी फैल गई. शुक्रवार को वायरल हुई पोस्ट से लोग तरह-तरह की अफवाहों से हैरान-परेशान होने लगे. जिसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने आरोपी युवक शुभम तिवारी को गिरफ्तार जेल भेज दिया.

एक फर्जी पोस्ट वायरल की गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि कोरोना का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस खबर से सनसनी की स्थिति पैदा हुई. जांच के दौरान ऐसा नहीं पाया गया, जिस पर बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सुलतानपुर पुलिस सख्ती से निपटेगी.
- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.