सुलतानपुर: इस समय ट्रेनें कछुआ तस्करी का प्रमुख केंद्र बन गई हैं. जिले में बेगमपुरा एक्सप्रेस से 195 कछुओं को बरामद किया गया है. इन कछुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. अमेठी, सुलतानपुर और प्रतापगढ़ से छोटे-छोटे पैमाने पर इनकी खरीदकर इन्हे पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था.
- जम्मू तवी से वाराणसी को जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस से मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे सुलतानपुर जंक्शन पहुंची.
- इस दौरान जीआरपी को सूचना मिली कि कुछ लोग कछुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं.
- पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 195 कछुओं की खेप बरामद कर ली.
- इसमें बड़े-छोटे विभिन्न प्रकार के कछुए शामिल हैं.
- जनरल बोगी से कछुओं की खेप और दो तस्करों को पकड़ा गया है.
- इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष संजय यादव, वन विभाग के रेंजर अमरजीत मिश्रा और आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित कई लोग उपस्थित रहे.