ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पखवारे भर बाद अंबाला से घर लौटा 13 साल का बेटा, मां हुई निहाल - उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में 13 साल के बेटे के घर वापस आने से मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. बेटा अंबाला में ऑर्मी डिफेंस स्कूल में कोचिंग कर रहा था और लॉकडाउन में वहीं फंस गया था.

sultanpur lockdown news
अपनी मां और बहनों के साथ संकेत तिवारी.
author img

By

Published : May 10, 2020, 1:25 PM IST

सुलतानपुर: फौजी पिता सजग प्रहरी की भूमिका में चीन की सीमा पर डटा रहा और 13 साल का बच्चा अपनी मां से मिलने के लिए रोता रहा. इधर मां का दिल भी बच्चे के लिए तड़पता रहा. अधिकारियों की चौखट मां चूमती रही, लेकिन किसी जिम्मेदार को इस मां पर तरस नहीं आया. आखिरकार एक जनप्रतिनिधि ने हस्तक्षेप किया तो इनकार करने वाले अफसरों ने आनन-फानन में ई-पास जारी कर दिया. लंबी जद्दोजहद के बाद जब बेटा वापस आया तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी देतीं घर वापस लौटे संकेत तिवारी की मां सीमा तिवारी.

मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के करौंदिया मोहल्ले के एक परिवार से जुड़ा हुआ है. बेटा संकेत तिवारी आर्मी स्कूल में भर्ती के लिए कोचिंग करने अंबाला गया था. इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और उसकी कोचिंग भी बंद हो गई. उसे लाने के लिए मां सीमा तिवारी मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन और जिलाधिकारी सी इंदुमती के चौखट चूमती रही, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी, जबकि यह भी बताया कि उसके पति संतोष तिवारी सेना में डिब्रूगढ़ में तैनात हैं.

सुलतानपुर: लोगों पर चलाया सैनिटाइजर का फव्वारा, आग बबूला हुईं DM

डिब्रूगढ़ में चाइना से सटे देश की सीमावर्ती चौकी से पति चाह कर भी लौट नहीं पा रहा था. आखिरकार उसकी वेदना भाजपा के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र को सुनाई दी. उन्होंने व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया तो जनप्रतिनिधि की सक्रियता पर अफसर सक्रिय हो गए और ई-पास जारी किया गया. संकेत पखवारे भर की लंबी जद्दोजहद के बाद घर लौटा है. मां को अपना लाल मिलने पर घर में एक बार फिर खुशियों ने पांव पसार लिया है.

मेरा बच्चा आर्मी डिफेंस स्कूल में कोचिंग कर रहा था. 12-13 साल का बच्चा कोचिंग बंद होने से बहुत परेशान हो गया था और रो रहा था. हम बच्चे को ला नहीं पा रहे थे. भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र के सहयोग से हमें पास मिला और हम बच्चे को ले आए. बच्चे के पिता इस समय डिब्रूगढ़ में सेना में तैनात हैं.
-सीमा तिवारी, बच्चे की मां

संगठन और सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि कहीं कोई भी समस्या आ रही हो, नागरिकों का सहयोग करें. हमें बड़ी खुशी है कि बच्चा घर लौट आया है.
-रामचंद्र मिश्र, भाजपा उपाध्यक्ष, काशी प्रांत

सुलतानपुर: फौजी पिता सजग प्रहरी की भूमिका में चीन की सीमा पर डटा रहा और 13 साल का बच्चा अपनी मां से मिलने के लिए रोता रहा. इधर मां का दिल भी बच्चे के लिए तड़पता रहा. अधिकारियों की चौखट मां चूमती रही, लेकिन किसी जिम्मेदार को इस मां पर तरस नहीं आया. आखिरकार एक जनप्रतिनिधि ने हस्तक्षेप किया तो इनकार करने वाले अफसरों ने आनन-फानन में ई-पास जारी कर दिया. लंबी जद्दोजहद के बाद जब बेटा वापस आया तो मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी देतीं घर वापस लौटे संकेत तिवारी की मां सीमा तिवारी.

मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के करौंदिया मोहल्ले के एक परिवार से जुड़ा हुआ है. बेटा संकेत तिवारी आर्मी स्कूल में भर्ती के लिए कोचिंग करने अंबाला गया था. इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और उसकी कोचिंग भी बंद हो गई. उसे लाने के लिए मां सीमा तिवारी मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन और जिलाधिकारी सी इंदुमती के चौखट चूमती रही, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी, जबकि यह भी बताया कि उसके पति संतोष तिवारी सेना में डिब्रूगढ़ में तैनात हैं.

सुलतानपुर: लोगों पर चलाया सैनिटाइजर का फव्वारा, आग बबूला हुईं DM

डिब्रूगढ़ में चाइना से सटे देश की सीमावर्ती चौकी से पति चाह कर भी लौट नहीं पा रहा था. आखिरकार उसकी वेदना भाजपा के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र को सुनाई दी. उन्होंने व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया तो जनप्रतिनिधि की सक्रियता पर अफसर सक्रिय हो गए और ई-पास जारी किया गया. संकेत पखवारे भर की लंबी जद्दोजहद के बाद घर लौटा है. मां को अपना लाल मिलने पर घर में एक बार फिर खुशियों ने पांव पसार लिया है.

मेरा बच्चा आर्मी डिफेंस स्कूल में कोचिंग कर रहा था. 12-13 साल का बच्चा कोचिंग बंद होने से बहुत परेशान हो गया था और रो रहा था. हम बच्चे को ला नहीं पा रहे थे. भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र के सहयोग से हमें पास मिला और हम बच्चे को ले आए. बच्चे के पिता इस समय डिब्रूगढ़ में सेना में तैनात हैं.
-सीमा तिवारी, बच्चे की मां

संगठन और सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि कहीं कोई भी समस्या आ रही हो, नागरिकों का सहयोग करें. हमें बड़ी खुशी है कि बच्चा घर लौट आया है.
-रामचंद्र मिश्र, भाजपा उपाध्यक्ष, काशी प्रांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.